×

सुरेश रैना की बढ़ सकती है मुश्किल, बेटिंग ऐप प्रमोशन मामले में ईडी के सामने होगी पेशी

बेटिंग एप ने सुरेश रैना को गेमिंग एम्बेसडर बनाते हुए उन्हें 'रेस्पोंसिबल गेमिंग एंबेसेडर' का नाम दिया था. इस एप के जरिए ठगी का आरोप है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - August 13, 2025 8:48 AM IST

Ed Summons Suresh Raina: भारत के मशहूर क्रिकेटर सुरेश रैना की मुश्किल बढ़ सकती है. रैना ‘वनएक्सबेट’ मामले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए बुधवार को ईडी कार्यालय में पेश होंगे. यह अवैध सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म और उनके सेलिब्रिटी प्रमोटर्स पर चल रही कार्रवाई का एक हिस्सा है.

ईडी सूत्रों ने बताया कि यह प्लेटफॉर्म खुद को कौशल-आधारित खेलों की मेजबानी करने वाला प्लेटफॉर्म बताता है, लेकिन इनमें ऐसे एल्गोरिथम का इस्तेमाल किया गया है, जो मौजूदा भारतीय कानूनों के तहत उन्हें ‘गैंबलिंग ऑपरेशन’ के रूप में वर्गीकृत करते हैं. ‘वनएक्सबेट’ ने सुरेश रैना को गेमिंग एम्बेसडर बनाते हुए उन्हें ‘रेस्पोंसिबल गेमिंग एंबेसेडर’ का नाम दिया था, सुरेश रैना भारत के सबसे शानदार खिलाड़ियों में शुमार रहे हैं, उन्हें बेहतरीन फील्डर भी माना जाता है.

सुरेश रैना ने भारत की ओर से 226 वनडे मुकाबलों में 5,615 रन बनाए हैं, जबकि 78 टी20 मुकाबलों में 1,605 रन बनाए हैं। वहीं, 18 टेस्ट मैचों में उनके नाम 768 रन दर्ज हैं। रैना तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं.

इस जांच में पहले ही कई मशहूर हस्तियों का नाम सामने आ चुका है. सोमवार को एक्टर राणा दग्गुबाती फिल्म की व्यस्तताओं के कारण 23 जुलाई को जारी अपने समन को स्थगित करने की मांग के बाद हैदराबाद में ईडी के सामने पेश हुए थे. राणा दग्गुबाती सोमवार को हैदराबाद के बशीराबाद स्थित ईडी दफ्तर पहुंचे, जहां उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें ऐप के प्रचार के लिए पैसे मिले या नहीं, अगर पैसे मिले, तो उन्हें कहां खर्च किया गया।

TRENDING NOW

निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी करने का आरोप

मई में तेलंगाना पुलिस ने ऑनलाइन सट्टेबाजी के प्रचार से कथित संबंध के आरोप में दग्गुबाती और प्रकाश राज समेत 25 प्रसिद्ध अभिनेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया था. अधिकारियों का कहना है कि जांच आगे बढ़ने के साथ और भी लोगों को नोटिस जारी किए जा सकते हैं. एजेंसी अवैध सट्टेबाजी ऐप्स से जुड़े कई ऐसे मामलों की जांच जारी है, जिन पर कई लोगों और निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी करने का आरोप है.