This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
आईपीएल-2018 में कोलकाता का ईडन गार्डन्स रहा बेस्ट ग्राउंड
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने टवीट कर दी जानकारी।
Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - May 26, 2018 3:57 PM IST

दुनिया के बेहतरीन क्रिकेट ग्राउंड में शुमार कोलकाता के ईडन गार्डन्स को इस बार भी आईपीएल-2018 का बेस्ट ग्राउंड चुना गया है। इसकी जानकारी भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने सोशल मीडिया के जरिए दी।
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/pl-2018-yusuf-pathan-says-not-surprised-rashids-batting-show-715961″][/link-to-post]
मौजूदा आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम दूसरे क्वालिफायर में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार गई थी। केकेआर ने एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स को हराकर दूसरे क्वालिफायर में प्रवेश किया था जहां उसका सामना पहले क्वालिफायर की पराजित टीम हैदराबाद से था। लेकिन दो बार की चैंपियन कोलकाता को शुक्रवार को अपने घरेलू मैदान पर हार का सामना करना पड़ा।
गांगुली ने अपने टिवटर हैंडल से एक ट्वीट में खुलासा किया और मैदानकर्मियों को धन्यवाद भी दिया। बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष गांगुली ने टवीट किया,‘कैब को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि ईडन गार्डन्स को एक बार फिर आईपीएल-2018 का बेस्ट ग्राउंड चुना गया है।’
CAB GETS IPL HONOURS
The CAB is happy to inform that Eden Gardens has once again been awarded the best venue and ground of IPL 2018.
The CAB takes this opportunity to thank all who have contributed to this success beginning with the ground staff, @bcci@icc
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) 25 May 2018
TRENDING NOW
आईपीएल के इस एडिशन में कोलकाता ने अपने घर में ईडन गार्डन्स में नौ मैच खेले। उसकी झोली में पुणे में होने वाले दो प्लेऑफ भी आए। गांगुली ने कहा ,‘कैब इस सफलता में योगदान देने वाले सभी लोगों, ग्राउंडसमैन, बीसीसीआई और आईसीसी को धन्यवाद देता है।’ कैब के संयुक्त सचिव अविषेक डालमिया ने भी अपने फेसबुक पेज पर सभी को धन्यवाद दिया है।