×

Deepti Sharma Charlie Dean Run Out Controversy; रन-आउट विवाद पर एलेसे पैरी का जवाब सुनकर आ जाएगी हंसी

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने इंग्लैंड के मजे लिए. दीप्ति शर्मा ने चार्ली डीन को रन-आउट किया था और इसके बाद से क्रिकेट जगत में नई बहस शुरू हो गई है.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - September 29, 2022 9:09 AM IST

ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट की स्टार ऑलराउंडर एलिसे पैरी ने दीप्ति शर्मा द्वारा इंग्लैंड की चार्ली डीन को रन-आउट करने के बाद शुरू हुए विवाद पर मजाकिया अंदाज मे टिप्पणी की है. दीप्ति ने नॉन-स्ट्राइकर छोर पर चार्ली को क्रीज से बाहर निकलने पर रन-आउट कर दिया था. इसके बाद से ही क्रिकेट जगत में एक बहस शुरू हो गई है. दीप्ति ने 24 सितंबर को लॉर्डस मैदान पर हुए इस मैच में ऐसा किया. भारत ने यह मैच 16 रन से जीता और इसके साथ ही सीरीज पर 3-0 से कब्जा किया.

जब से दीप्ति ने ऐसा किया है तब से क्रिकेट में खेल-भावना बनाम नियम की बहस शुरू हो गई है. क्रिकेट के कई खिलाड़ियों ने दीप्ति की आलोचना की है, हालांकि इनमें से ज्यादातर इंग्लिश क्रिकेटर है. वहीं दूसरी ओर दीप्ति का समर्थन करने वाले भी कम नहीं. उनका कहना है कि बल्लेबाज लगातार क्रीज से बाहर निकलकर अतिरिक्त लाभ ले रही थीं.

31 साल की पैरी हालांकि बल्लेबाज को नॉन-स्ट्राइकर छोर पर आउट करने के फैसले के पक्ष में तो नहीं हैं लेकिन उन्होंने इंग्लैंड पर तंज कसते हुए कहा है कि अगर आपको ऐसा करना है तो इंग्लैंड के साथ करना चाहिए.

पैरी ने ‘द ग्रेड क्रिकेटर पॉडकास्ट’ में कहा, ‘मुझे लगता है कि कुल मिलाकर ऐसा नहीं होना चाहिए, ऐसा मत करें, लेकिन अगर आप ऐसा करने ही वाले हैं, तो इंग्लैंड के साथ कीजिए.’

दीप्ति ने लॉर्डस के मैदान पर सतर्कता दिखाते हुए चार्ली को रन-आउट कर दिया था. भारत ने पहली बार इंग्लैंड की धरती पर उसका सफाया किया था.

TRENDING NOW

भारत लौटने के बाद दीप्ति ने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा था कि यह योजना का हिस्सा था क्योंकि चार्ली बार-बार क्रीज से बाहर निकल रही थीं.