×

एलिस पेरी ने कहा- टूर्नामेंट से कहीं बड़ा हो गया महिला विश्व कप

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने पिछले साल भारत को हराकर आईसीसी टी20 विश्व कप फाइनल जीता था।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Published: May 10, 2020, 07:33 PM (IST)
Edited: May 10, 2020, 07:33 PM (IST)

ऑस्ट्रेलिया की स्टार ऑलराउंडर एलिस पैरी को लगता है कि इस साल का टी20 विश्व कप महिलाओं के खेलों में अभूतपूर्व टूर्नामेंट रहा क्योंकि इसने दर्शकों को अपनी तरफ आकर्षित किया और लोकप्रियता में सभी रिकार्ड तोड़ दिए।

पैरी हैमस्ट्रिंग सर्जरी के कारण टूर्नामेंट के अंतिम मुकाबले नहीं खेल पाई थीं, लेकिन उन्हें कोई पछतावा नहीं है क्योंकि ये टूर्नामेंट उनके या उनकी टीम के लिये नहीं बल्कि पूरे महिला क्रिकेट के लिए अहम था। भारत के खिलाफ फाइनल महिला क्रिकेट का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला मैच रहा था। महिला क्रिकेटरों के लिए ये माहौल पूरी तरह से अलग था क्योंकि वे खाली स्टेडियम में खेलने की आदी थीं।

अब भी स्मिथ के खिलाफ गेंदबाजी करने की तरीका ढूंढ रहे हैं ब्रॉड

पैरी ने क्रिकेट आस्ट्रेलिया की वेबसाइट से कहा, ‘‘व्यक्तिगत रूप से ये मेरे लिये खराब टाइमिंग थी और मैं पूरा टूर्नामेंट खेलना पसंद करती, इसमें कोई शक नहीं है। लेकिन साथ ही कहूं तो यह टूर्नामेंट सिर्फ मेरे बारे में नहीं है। ’’

TRENDING NOW

पैरी ने कहा, ‘‘कभी कभार मैं टूर्नामेंट के बारे में सोचती हूं और विशेषकर फाइनल के बारे में तो मैं यह नहीं सोचती कि यह हमारी टीम को लेकर था। ये महिला क्रिकेट के बारे में था, जिसने लाजवाब माहौल पैदा किया था। उम्मीद करती हूं कि इसका प्रभाव बढ़ता रहेगा।’’