×

ENG vs IND: एजबेस्टन टेस्ट जीत भारत ने रचा इतिहास, 58 साल का सूखा खत्म

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट को अपने नाम कर लिया है. यह पहली बार है जब भारत ने एजबेस्टन में कोई टेस्ट मैच जीता है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - July 6, 2025 9:41 PM IST

IND Beat England : भारत ने शनिवार को एजबेस्टन में इतिहास रचते हुए टेस्ट इतिहास की पहली जीत दर्ज कर ली है. टीम इंडिया ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड को 336 रन से हरा दिया है. भारतीय टीम ने इस मैच में गेंद और बल्ले से दोनों से करिश्माई प्रदर्शन दिखाया. युवा कप्तान शुभमन गिल के लिए यह उनकी पहली जीत है.

TRENDING NOW

भारतीय टीम के गेंदबाजों ने दूसरी पारी में भी कमाल की गेंदबाजी की और इंग्लैंड को 271 रन पर आलआउट कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. भारतीय टीम के लिए दूसरी पारी में आकाशदीप सिंह ने पंजा खोलते हुए भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई.