This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
ENG VS IND 2nd Test Day 4: जीत के कगार पर भारत, गिल ने रच दिया इतिहास
India vs England 2nd test Day 4 Live: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन के खेल के लाइव अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें

ENG vs IND Day 4: कप्तान शुभमन गिल (161 रन) के शतक से भारत ने शनिवार को यहां दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन दूसरी पारी छह विकेट पर 427 रन बनाकर घोषित की और इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रन का लक्ष्य दिया. भारत के लिए गिल के शतक के अलावा केएल राहुल (55 रन), उप कप्तान ऋषभ पंत (65 रन) और रविंद्र जडेजा (नाबाद 69 रन) ने अर्धशतक जड़े.
बल्लेबाजी के बाद भारतीय टीम के गेंदबाजों ने भी दूसरी पारी में कहर बरपाना शुरू कर दिया. भारतीय गेंदबाजों ने चौथे दिन इंग्लैंड को 3 बड़े झटके दे दिए हैं. चौथे दिन के खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 72 रन बनाए हैं. वहीं भारत के लिए आकाशदीप सिंह ने 2 और सिराज ने 1 विकेट लिए हैं.
कप्तान शुभमन गिल (161 रन) के शतक से भारत ने शनिवार को यहां दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन दूसरी पारी छह विकेट पर 427 रन बनाकर घोषित की और इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रन का लक्ष्य दिया. जिसके जवाब में इंग्लैंड को 72 रन के स्कोर पर 3 बड़े झटके लग चुके हैं.
भारतीय टीम ने इंग्लैंड को तीसरा झटका दे दिया है. तेज गेंदबाज आकाशदीप सिंह ने जो रूट को 6 रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया है.
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज आकाशदीप सिंह ने इंग्लैंड को दूसरा झटका दे दिया है. आकाश ने इंग्लिश सलामी बल्लेबाज बेन डकेट को 25 रन पर पवेलियन भेजा.
मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड को दूसरी पारी में पहला झटका दे दिया है. सिराज ने जैक क्रॉली को शून्य के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई है.
इंग्लैंड टीम की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. टीम के लिए बेन डकेट और जैक क्रॉली दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरे हैं.
भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 608 रन का पहाड़ जैसा टारगेट दिया है. भारतीय टीम ने दूसरी पारी में भी दमदार बल्लेबाजी करते हुए 427 रन ठोक दिए. भारत के लिए दूसरी पारी में भी शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 161 रन की पारी खेली.
शुभमन गिल ने 161 रन की दमदार पारी खेलकर अपना विकेट गंवा दिया है. गिल का विकेट शोएब बशीर ने लिया है. अपनी पारी के दमपर गिल ने कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं.
भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने बल्ले से कमाल करते हुए दूसरी पारी में भी जबरदस्त शतक पूरा कर लिया है. वह सुनील गावस्कर के बाद भारत के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. जिन्होंने एक टेस्ट में दोहरा शतक और फिर सेंचुरी लगाई है.
भारतीय टीम को चौथा झटका लग चुका है. टीम को यह झटका विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के रूप में लगा है. वह 65 रन बनाकर आउट हुए.
भारतीय टीम को तीसरा झटका लग चुका है. टीम को यह झटका केएल राहुल के रूप में लगा है. राहुल 55 रन बनाकर टंग का शिकार बने.
भारतीय टीम को दूसरा झटका लग चुका है. टीम को यह झटका करुण नायर के रूप में लगा है. करुण 26 रन बनाकर ब्रायडन कार्स का शिकार बने.
एजबेस्टन टेस्ट में चौथे दिन का खेल शुरू हो चुका है. चौथे दिन केएल राहुल और करुण नायर क्रीज पर उतर चुके हैं.
ENG VS IND 2nd Test Day 4 Live: मोहम्मद सिराज (06 विकेट) और आकाश दीप (04 विकेट) की धारदार गेंदबाजी के बाद भारत ने एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. खेल के चौथे दिन भारतीय बल्लेबाजों पर नजरें होगी. टीम इंडिया को आज बड़ा टारगेट सेट करना होगा. भारत के पास फिलहाल 244 रन की लीड है, टीम इंडिया को अगर इस मुकाबले को जीतना है तो उसे इंग्लैंड के सामने 450-500 रन का टारगेट रखना होगा.