×

ENG vs IRE: टेस्‍ट टीम का दामन छोड़ वनडे सीरीज के स्‍कवाड का हिस्‍सा बना ये इंग्लिश बल्‍लेबाज

आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 30 जुलाई से शुरू हो रही है।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - July 25, 2020 4:18 PM IST

वेस्‍टइंडीज के खिलाफ (England vs West Indies) टेस्‍ट सीरीज के ठीक बाद मेजबान टीम को अपने घर पर तीन मैचों की वनडे सीरीज में आयरलैंड (England vs Ireland) का सामना करना है। इस सीरीज से पहले ईसीबी ने मैनचेस्टर के बायो सिक्योर वातावरण में से पांच खिलाड़ियो को रिलीज कर दिया है। इन खिलाड़ियों में जोए डेनले के अलावा डेन लॉरेंस, क्रैग ओवटन, ओली रोबिनसन और ओली स्टोन शामिल हैं।

डेनले आयरलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए सीमित ओवरों की टीम के साथ सोमवार को एजेस बाउल में जुडेंगे। वहीं अन्‍य चार खिलाड़ी अपनी काउंटी टीम के लिए खेलने के लिए जाएंगे।

इंग्लैंड और आयरलैंड को तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। सीरीज का पहला मैच 30 जुलाई को जबकि दूसरा और तीसरा मैच एक अगस्त तथा चार अगस्त को खेला जाएगा।

डेनले को दूसरे टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बाद टीम में मौका नहीं मिला। दूसरे टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में 18 और दूसरी पारी में 29 रन बनाए थे।

TRENDING NOW

डेनले के अलावा बाकी चारों खिलाड़ी अपनी काउंटी टीमों के लिए उपलब्ध होंगे जो एक अगस्त से बॉब विलिस ट्रॉफी के साथ शुरू हो रहे इंग्लैंड के घरेलू सीजन की तैयारी कर रही हैं।