×

लॉर्ड्स टेस्ट: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड का मुकाबला ड्रॉ पर खत्म

न्यूजीलैंड की टीम ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 273 रन का लक्ष्य रखा था.

user-circle cricketcountry.com Written by Arun Kumar
Published: Jun 07, 2021, 09:40 AM (IST)
Edited: Jun 07, 2021, 09:40 AM (IST)

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही दो टेस्ट मैच की सीरीज का लॉर्ड्स में खेला गया पहला मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हो गया. मैच का तीसरा दिन पूरी तरह बारिश में धुल गया था. चौथे दिन न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड की पारी को 275 रन पर समेट कर अपनी दूसरी पारी 169/6 पर घोषित की थी. इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 273 रन का टारगेट था.

मेहमान न्यूजीलैंड ने मैच के अंतिम दिन इंग्लैंड को 2 सत्र खेलने के लिए थे. इंग्लैंड की टीम ने सलामी बल्लेबाज डोम सिबली (60*) के अर्धशतक और कप्तान जो रूट (40) के साथ उनकी अर्धशतकीय साझेदारी से इंग्लैंड इस टेस्ट ड्रॉ कराने में सफल रहा. हालांकि इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने 56 रन तक ही पहली पारी में शतक जड़ने वाले सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स (25) और जैक क्राउली (2) के विकेट गंवाए दिए थे. बर्न्स को नील वैगनर ने, जबकि क्राउली को टिम साउदी ने पवेलियन भेजा.

इसके बाद सिबली और कप्तान रूट (40) ने तीसरे विकेट के लिए 80 रन जोड़कर इंग्लैंड की पारी को संभाला. रूट को नील वैगनर ने LBW आउट किया. सिबली ने इसके बाद ओली पोप (20*) के साथ चौथे विकेट के लिए 34 रन की साझेदारी करके न्यूजीलैंड की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. इंग्लैंड का स्कोर जब तीन विकेट पर 170 रन था, तब दोनों कप्तान मैच ड्रॉ कराने को राजी हो गए.

इससे पहले न्यूजीलैंड ने जब दूसरी पारी में छह विकेट 169 रन बनाए थे, जब बारिश के कारण लंच का ब्रेक समय से पहले लेना पड़ा और न्यूजीलैंड ने इसी स्कोर पर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी.

इंग्लैंड की ओर से पदार्पण कर रहे तेज गेंदबाज ओली रॉबिनसन दूसरी पारी में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 26 रन देकर 3 विकेट चटकाए. न्यूजीलैंड ने दिन की शुरुआत 2 विकेट पर 62 रन से की. रॉबिनसन ने दिन के तीसरे ओवर में ही नाइट वॉचमैन नील वैगनर (10) को विकेटकीपर जेम्स ब्रेसी के हाथों कैच कराया.

सलामी बल्लेबाज टॉम लैथम (36) भी शनिवार के अपने स्कोर में 6 रन और जोड़ने के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर LBW हो गए. अनुभवी रॉस टेलर 35 गेंद में दो छक्कों और एक चौके से 33 रन की तेजतर्रार पारी खेलने के बाद मार्क वुड की गेंद पर ब्रेसी को कैच दे बैठे. कप्तान जो रूट ने इसके बाद अपनी फिरकी से हेनरी निकोल्स (23) को रोरी बर्न्स के हाथों कैच कराके पवेलियन भेजा, जिससे न्यूजीलैड का स्कोर 6 विकेट पर 159 रन हो गया. बीजे वाटलिंग और कोलिन डि ग्रैंडहोम इसके बाद जब क्रीज पर थे, तब बारिश के कारण लंच ब्रेक जल्दी लेना पड़ा.

TRENDING NOW

इनपुट: भाषा