×

बेन स्टोक्स की गैरमौजूदगी का फायदा उठा सकती है पाकिस्तान टीम: गेंदबाजी कोच यूनिस

तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच हारकर पाकिस्तान टीम इंग्लैंड के खिलाफ 0-1 से पिछड़ गई है।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - August 13, 2020 10:02 AM IST

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मैच हारने के बाद पाकिस्तान टीम को सीरीज में बने रहने के लिए साउथम्टन में आज से शुरू होने वाले दूसरा टेस्ट जीतना बेहद जरूरी है। ऐसे में गेंदबाजी कोच वकार यूनिस (Waqar Younis) का मानना है क दूसरे टेस्ट मैच में विपक्षी टीम के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की गैर मौजूदगी को उनकी टीम अच्छे से भुना सकती है।

स्काई स्पोटर्स ने वकार के हवाले से कहा, “अगर वो (स्टोक्स) नहीं हैं तो क्रिकेट के लिए यह दुर्भाग्यपूर्ण है। लेकिन इसमें कोई दोराय नहीं है कि वो एक मैच विजेता खिलाड़ी हैं।”

दरअसल इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर स्टोक्स पारिवारिक कारणों से सीरीज के आखिरी दो टेस्ट मैचों में नहीं खेलेंगे और अब वो न्यूजीलैंड रवाना होंगे। इंग्लैंड ने पहला टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है।

उन्होंने कहा, “इंग्लैंड की टीम मध्यक्रम में थोड़ी कमजोर होगी, इसलिए हम इस पर बात करने जा रहे हैं और हम इसे भुनाने की कोशिश करेंगे। वो एक ऐसे बल्लेबाज हैं, जो हमसे मैच छीन लेते हैं। लेकिन हमने पिछले मैच में जिस तरह से गेंदबाजी की थी, वो ये दिखाता है कि हम अपनी रणनीति को लेकर स्पष्ट हैं।”

उम्मीद से कमतर था नसीम शाह का प्रदर्शन

TRENDING NOW

कोच ने युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) को लेकर कहा, “वो एक प्रतिभाशाली गेंदबाज हैं। उनमें बहुत प्रतिभा है। लेकिन मैं नहीं समझता हूं कि उन्होंने पिछले मैच में उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन किया था। लेकिन वो अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं और विपक्षी टीम को दबाव में ला सकते हैं। वो अभी युवा हैं, अनुभवहीन हैं और उनके लिए ये एक मुश्किल समय हैं। उन्हें मजबूत और फिट रहने की जरूरत है।”