×

ENG vs WI, 2nd Test, Day-4, Lunch Report: अर्धशतक के करीब ब्रेथवेट, विंडीज अभी भी 346 रन पीछे

वेस्‍टइंडीज ने चौथे दिन के खेल के दौरान पहले सेशन में दो विकेट के नुकसान पर 118 रन बना लिए हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Jul 19, 2020, 06:27 PM (IST)
Edited: Jul 19, 2020, 06:32 PM (IST)

मैनचेस्‍टर टेस्‍ट (Manchester Test) के चौथे दिन रविवार को वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड (England vs West Indies) के खिलाफ लंच (Lunch Report) तक अपनी पहली पारी में दो विकेट पर 118 रन बनाये. इस सेशन में विंडीज ने एक विकेट गंवाया. साथ ही टीम के खाते में कुल 86 रन आए. वेस्‍टइंडीज की टीम अभी भी पहली पारी के आधार पर इंग्‍लैंड से 351 रन पीछे हैं.

टीम इंडिया के सभी गेंदबाज अच्छे लेकिन जसप्रीत बुमराह के खिलाफ खेलना बेहद मुश्किल : मार्नस लाबुशाने

तीसरे दिन का खेल पूरी तरह से धुलने के बाद रविवार को पहले सेशन के दौरान भी बारिश के चलते मैच देरी से शुरू हुआ. इंग्‍लैंड को अल्‍जारी जोसफ के रूप में एकमात्र सफलता इस सेशन में मिली. जोसफ 52 गेंदों पर 32 रन बनाकर आउट हुए. डोम बेस की गेंद पर वो ओली पोप के हाथों लपके गए. जोसफ ने दूसरे विकेट के लिए क्रेग ब्रेथवेट 41*(109) के साथ मिलकर 64 रन की साझेदारी बनाई.

मैदान पर इस वक्‍त ब्रेथवेट नए बल्‍लेबाज शाई होप 25(63) के साथ डटे हुए हैं. दोनों के बीच अबतक 48 रन की साझेदारी बन चुकी है.

लॉकडाउन ब्रेक के दौरान तेज गेंदबाजों को ज्यादा सावधान रहना होगा : इरफान पठान

वेस्‍टइंडीज ने टॉस जी‍तकर इंग्‍लैंड को पहले बल्‍लेबाजी के लिए बुलाया था. बेन स्‍टोक्‍स और डोमिनि सिबले के शतकों की मदद से मेजबानों ने दो दिन बल्‍लेबाजी करने के बाद 469/9 पर पारी घोषित की. तीसरे दिन का खेल बारिश की भेट चढने से वेस्‍टइंडीज को फायदा हुआ है.

TRENDING NOW

बुरी तरह पिछड़ चुकी विंडीज को अब मैच बचाने में आसानी होगी. मेहान टीम पहले ही तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाए हुए है.