×

ENG vs WI 2nd Test : इंग्लिश टीम में लौटे जो रूट, विंडीज की नजर सीरीज जीत पर

रूट के बिना पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था

Joe Root

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच गुरुवार यानी आज से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में खेला जाएगा. इस टेस्ट मैच के लिए इंग्लिश टीम में नियमित कप्तान जो रूट की वापसी हुई है जबकि ओपनर जो डेनली को ड्रॉप कर दिया गया है.

इंग्लैंड को पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने 4 विकेट से हराया था 

रूट के बिना पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. वेस्टइंडीज की टीम पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाए हुई है और अब उसकी कोशिश सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने की होगी.

रूट अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पहले मैच में नहीं खेल पाए थे. पहले टेस्ट में रूट की जगह जैक क्रॉवले को शामिल किया गया था, जिन्होंने दूसरी पारी में 76 रन बनाए थे और इससे उनका टीम में स्थान बना हुआ है.

डेनली ने पहली और दूसरी पारी में क्रमश: 18 और 29 रन बनाए थे 

डेनली पहले टेस्ट में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे और वह पहली पारी में 18 और दूसरी पारी में 29 रन ही बना पाए थे. कप्तान रूट ने मैच की पूर्वसंध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘ यह कभी आसान फैसला नहीं होता. किसी को बाहर रखना आसान नहीं होता. डेनली ने पिछले कुछ समय से हमारे लिए बेहतरीन काम किया है. उन्होंने हमारी पहचान को एक टीम के रूप में दिखाने में मदद की है.’

उन्होंने कहा, ‘ इससे कोई भी निराश होगा कि वह अवसरों को बदलने में सक्षम नहीं रहा है. आप जैक की प्रगति को देखिए, जब से वह टीम में शामिल हैं, तब से उनका खेल लगातार बेहतर होता जा रहा है.’

टीम (संभावित एकादश) :

इंग्लैंड :

जो रूट (कप्तान), डोम सिबली, रोरी बर्न्‍स, जो रूट, जैक क्रॉवले, बेन स्टोक्स, ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), डॉम बेस, जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट ब्रॉड, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन.

वेस्टइंडीज :

जेसन होल्डर (कप्तान) जॉन कैंपबेल, क्रेग ब्रैथवेट, शमर ब्रूक्स, शाई होप, रोस्टन चेस, जर्मेन ब्लैकवुड, शेन डोरिच (विकेटकीपर), अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, शैनन गेब्रियल.

trending this week