×

शेन वार्न बोले- स्‍टुअर्ट ब्रॉड करियर के अंत तक लेंगे 700 टेस्‍ट विकेट, दिया ये तर्क

टेस्‍ट क्रिकेट में मुथैया मुरलीधरन ने सर्वाधिक 800 और शेन वार्न ने दूसरे स्‍थान पर रहते हुए 708 विकेट लिए थे.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Published: Jul 29, 2020, 02:42 PM (IST)
Edited: Jul 29, 2020, 02:42 PM (IST)

वेस्‍टइंडीज के खिलाफ (England vs West Indies) तीसरे टैस्‍ट में इंग्‍लैंड की जीत के नायक स्‍टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) रहे. बॉड ने 10 विकेट निकालने के साथ-साथ बल्‍ले से महज 33 गेंदों पर अर्धशतक भी ठोक दिया. मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बाद अब ऑस्‍ट्रेलिया के दिग्‍गज स्पिनर शेन वार्न (Shane Warne) ने भी ब्रॉड की जमकर तारीफ की.

मैनचेस्‍टर टेस्‍ट में ब्रॉड ने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में अपने 500 विकेट पूरे किए. वह ऐसा करने वाले दुनिया के सातवें और इंग्लैंड के दूसरे गेंदबाज है. इसपर वार्न ने कहा है कि ब्रॉड के पास 700 टेस्ट विकेट लेने का मौका है.

वार्न ने ट्वीट किया, “जीत पर और 500 विकेट लेने पर बधाई साथी, वो भी सिर्फ 34 साल में, आपके पास काफी समय है, 700 से ज्यादा विकेट लेने का.”

टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में मुथैया मुरलीधरन पहले स्थान पर और वार्न दूसरे नंबर हैं. ब्रॉड टेस्ट में सबसे धीरे 500 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 140 टेस्ट मैचों में यह मुकाम हासिल किया है.

TRENDING NOW

इससे पहले तारीफ करते हुए सचिन तेंदुलकर ने कहा था कि स्‍टुअर्ट ब्रॉड के पैरों में स्प्रिंग है. ब्रॉड को पहले टेस्‍ट में प्‍लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई थी. हालांकि दूसरे मुकाबले में जब उन्‍हें मौका मिला तो उन्‍होंने दोगुनी ताकत के साथ वापसी की.