×

एशेज के बाद वेस्टइंडीज का दौरा करेगा इंग्लैंड, ऐसा रहेगा शेड्यूल

दोनों देश पहले जनवरी में टी20 सीरीज खेलेंगे इसके बाद मार्च में टेस्ट सीरीज का आयोजन होगा.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - October 19, 2021 4:26 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के बाद इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीज का दौरा करेगी. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) और क्रिकेट वेस्टइंडीज क्रिकेट (CWI) ने इस दौरे का ऐलान किया है. दोनों टीमें टी20 और टेस्ट सीरीज को दो चरणों में पूरा करेंगी. पहले इंग्लैंड की टीम यहां 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलने आएगी. यह सीरीज 22 से 30 जनवरी के बीच खेली जाएगी. दोनों देश पहली बार एक-दूसरे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेंगे.

इसके बाद दोनों टीमें 3 टेस्ट मैचों के लिए फिर आमने-सामने होंगी और इंग्लैंड की टीम तब एक और बार इस कैरेबियाई देश के दौरे पर होगी. दरअसल वेस्टइंडीज को फरवरी 2022 में सीमित ओवर की सीरीज के लिए भारत का दौरा करना है. इसके बाद विंडीज तीन मैचों की टेस्ट सरीज के लिए इंग्लैंड की मेजबानी करेगा.

टेस्ट सीरीज 8 मार्च से एंटिगा में शुरू होगी. दूसरा टेस्ट 16 मार्च को बारबाडोस में और तीसरा तथा अंतिम टेस्ट मुकाबला ग्रेनाडा में 24 मार्च से होगा. क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) पूरी तरह से वैक्सीनेटेड हो चुके इंग्लैंड के प्रशंसकों को दौरे पर आने की मंजूरी देगा. दोनों देश इस बार यह टेस्ट सीरीज रिचर्ड-बॉथम ट्रॉफी के नाम से खेलेंगे. दोनों देशों ने पहली बार मिलकर अपनी टेस्ट सीरीज के अपने-अपने दो महान खिलाड़ियों सर विवियन रिचर्ड और इयन बोथम के नाम पर रखा है.

कार्यक्रम इस प्रकार है:

टी20 सीरीज:

पहला टी20: 22 जनवरी

दूसरा टी20: 23 जनवरी

तीसरा टी20: 26 जनवरी

चौथा टी20: 29 जनवरी

पांचवां टी20: 30 जनवरी

टेस्ट सीरीज:

वार्मअप मैच: एक से चार मार्च, एंटिगा

पहला टेस्ट: आठ से 12 मार्च, एंटिगा

दूसरा टेस्ट: 16 से 20 मार्च, बारबाडोस

तीसरा टेस्ट: 24 से 28 मार्च, ग्रेनाडा

TRENDING NOW

(इनपुट: आईएएनएस)