×

ICC Rankings: टी-20 वर्ल्ड कप से पहले जारी हुई रैंकिंग, वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को हुआ फायदा, टॉप-10 में दो भारतीय

भारत के स्टार सूर्यकुमार यादव टी20 विश्व कप की शुरुआत नंबर 1 रैंक वाले टी20आई बल्लेबाज के रूप में करेंगे, जबकि इंग्लैंड के स्पिनर आदिल राशिद गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप पर हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - May 29, 2024 6:16 PM IST

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप से पहले आईसीसी ने रैंकिंग जारी की है. टी-20 रैंकिंग में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के खिलाड़ियों को फायदा हुआ है. वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ब्रैंडन किंग ने पांच पायदान की छलांग लगाई है. वहीं गुडाकेश मोटी जो 100 रैकिंग से बाहर थे, वह 27वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर बर्मिंघम में 84 रनों की शानदार पारी की बदौलत टी20आई बल्लेबाजों की अपडेट रैंकिंग में एक स्थान ऊपर चढ़कर सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि उनके साथी जॉनी बेयरस्टो इसी सूची में आठ स्थान ऊपर चढ़कर 36वें स्थान पर पहुंच गए हैं. बाएं हाथ के बल्लेबाज़ फखर जमान ने छह पायदान की छलांग लगाकर 51वें स्थान पर जगह बनाई है.

भारत के स्टार सूर्यकुमार यादव टी20 विश्व कप की शुरुआत नंबर 1 रैंक वाले टी20आई बल्लेबाज के रूप में करेंगे, जबकि इंग्लैंड के स्पिनर आदिल राशिद टूर्नामेंट की शुरुआत नंबर 1 रैंक वाले टी20आई गेंदबाज के रूप में करेंगे. बल्लेबाजों की रैकिंग में दूसरे स्थान पर इंग्लैंड के फिल साल्ट और तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान हैं. गेंदबाजों की रैकिंग में दूसरे स्थान पर श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा और तीसरे नंबर पर भारत के अक्षर पटेल हैं.

टॉप-10 में दो भारतीय बल्लेबाज

आईसीसी की ताजा टी-20 रैंकिंग में दो भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं. सूर्य कुमार यादव पहले और यशस्वी जायसवाल छठे स्थान पर हैं. रुतुराज गायकवाड़ 11वें नंबर पर हैं.

गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप-10 में दो भारतीय

वहीं गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग में दो भारतीय खिलाड़ी टॉप-10 में शामिल हैं. टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा अक्षर पटेल तीसरे नंबर पर है, वहीं रवि बिश्नोई पांचवें नंबर पर हैं.

वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को हुआ फायदा

हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ़ सीरीज़ जीतने के बाद वेस्टइंडीज़ के तीन खिलाड़ी भी रैंकिंग में आगे बढ़ रहे हैं, जिसमें ब्रैंडन किंग (पांच पायदान ऊपर चढ़कर आठवें स्थान पर), जॉनसन चार्ल्स (17 पायदान ऊपर चढ़कर 20वें स्थान पर) और काइल मेयर्स (12 पायदान ऊपर चढ़कर 31वें स्थान पर) शामिल हैं.

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टॉपले टी20आई गेंदबाजों की सूची में एक स्थान ऊपर चढ़कर नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी (तीन स्थान ऊपर चढ़कर 11वें स्थान पर), हारिस राउफ (दो स्थान ऊपर चढ़कर 25वें स्थान पर) और इमाद वसीम (14 स्थान ऊपर चढ़कर 38वें स्थान पर) सभी ने गेंद के साथ अपने हालिया प्रदर्शन के आधार पर जगह बनाई है.

टॉप-10 बल्लेबाज

01. सूर्य कुमार यादव (भारत)

02. फिल साल्ट (इंग्लैंड)

03. मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान)

04. बाबर आजम (पाकिस्तान)

05. एडन मारक्रम (साउथ अफ्रीका)

06. यशस्वी जायसवाल (भारत)

07. जोस बटलर (इंग्लैंड)

08. ब्रैंडन किंग (वेस्टइंडीज)

09.रीजा हेंड्रिक्स (साउथ अफ्रीका)

10. राइली रूसो (साउथ अफ्रीका)

टॉप-10 गेंदबाज

01. आदिल रशीद (इंग्लैंड)

02. वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका)

03. अक्षर पटेल (भारत)

04. महीश तीक्ष्णा (श्रीलंका)

05. रवि बिश्नोई (भारत)

06. जोश हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया)

07. राशिद खान (अफगानिस्तान)

08. अकील हुसैन (वेस्टइंडीज)

09. रीस टोप्ली (इंग्लैंड)

TRENDING NOW

10. तबरेज शम्सी (साउथ अफ्रीका)