×

इंग्लैंड और विंडीज का दौरा टी20 विश्व कप की तैयारियों के लिए अहम होगा: मिस्बाह उल हक

इंग्लैंड दौरे पर पाकिस्तान को 8 जुलाई से तीन वनडे और तीन टी20 सीरीज खेलनी है। जिसके बाद 27 जुलाई से कैरेबियाई दौरे पर पांच मैचों की टी20 सीरीज और 12 अगस्त से दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - June 20, 2021 3:27 PM IST

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच मिस्बाह उल हक ने कहा है कि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के आगामी दौरे से टीम को ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करने को मिलेंगे और इससे टी 20 विश्व कप की तैयारियों के लिए टीम को फायदा होगा।

मिस्बाह ने शनिवार को कहा, “मैं इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के दौरे को गंभीरता से ले रहा हूं और ये मेरे लिए बतौर कोच और एक टीम के रूप में एक अच्छा मौका है। विश्व कप की तैयारियों से पहले तैयारी करने का हमारे लिए यह एक अच्छा मौका है।”

इंग्लैंड दौरे पर पाकिस्तान को 8 जुलाई से तीन वनडे और इतने ही मैचों की टी 20 सीरीज खेलनी है। इसके बाद वो 27 जुलाई से कैरेबियाई दौरे पर पांच मैचों की टी 20 सीरीज खेलेगी। साथ ही उसे 12 अगस्त से दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है।

मिस्बाह ने कहा, “टी20 विश्व कप नजदीक है। हम भाग्यशाली हैं कि हमें अगले दो महीनों में 20 ओवर के विश्व कप और 50 ओवर के विश्व चैंपियन के खिलाफ अपने कौशल का प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज हमारे लिए यह जानने के लिए एक अच्छा मौका होगा कि हम इस साल के टी20 विश्व कप से पहले कहां खड़े हैं।”

सीखने की इच्छा खत्म होने पर क्रिकेट से संन्यास ले लूंगा: रविचंद्रन अश्विन

मिस्बाह ने कहा कि मोहम्मद आमिर के लिए अभी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के दरवाजे ‘खुले’ हैं, बशर्ते वह संन्यास से बाहर आएं और अच्छा प्रदर्शन करें।

TRENDING NOW

पूर्व कप्तान ने कहा, “जब मैं कप्तान था तब मोहम्मद आमिर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की थी। पिछले साल, हम उन्हें इंग्लैंड ले गए जब मैं न केवल मुख्य कोच बल्कि मुख्य चयनकर्ता भी था। उन्हें उनके प्रदर्शन और चोटों के कारण बाहर किया गया था। उन्होंने संन्यास की घोषणा की। अगर वह संन्यास से बाहर आकर अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो किसी भी अन्य खिलाड़ी की तरह ही उनके लिए भी दरवाजे खुले हैं।”