×

आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान; जो डेनली को मौका

आयरलैंड टीम इंग्लैंड के दौरे पर 30 जुलाई से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - July 27, 2020 5:30 PM IST

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को आयरलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए 14 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान किया। इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली इस टीम में टेस्ट टीम से रिलीज किए गए शीर्ष क्रम बल्लेबाज जो डेनली को भी शामिल किया गया है।

तीन मैचों की इस सीरीज का पहला मैच 30 जुलाई को साउथम्पटन के एजेस बाउस में खेला जाएगा। दूसरा वनडे एक अगस्त को और तीसरा चार अगस्त को होगा। सारे मैच बायो सिक्योर बबल में बिना दर्शकों को खेले जाएंगे।

इंग्लैंड वनडे टीम: इयोन मॉर्गन (मिडिलसेक्स, कप्तान), मोइन अली (वॉस्टरशायर), जॉनी बेयरस्टो (यॉर्कशायर, विकेटकीपर), टॉम बैंटन (सोमरसेट), सैम बिलिंग्स (कैंट, विकेटकीपर), टॉम कर्रन (सरे), लियाम डॉसन (हैम्पशायर), जो डेनली (कैंट), साकिब महमूद (लंकाशायर), आदिल राशिद (यॉर्कशायर), जेसन रॉय (सरे), रीस टॉपले (सरे), जेम्स विंस (हैम्पशायर), डेविड विक्की (यॉर्कशायर)।

रिजर्व: रिचर्ड ग्लीसन (लंकाशायर), लुईस ग्रेगरी (समरसेट), लियाम लिविंगस्टोन (लंकाशायर)।

TRENDING NOW

सारे मैच एजेस बाउल में 13:00 बजे से शुरू होगे।