×

आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान; जो डेनली को मौका

आयरलैंड टीम इंग्लैंड के दौरे पर 30 जुलाई से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी।

इयोन मोर्गन (IANS)

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को आयरलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए 14 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान किया। इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली इस टीम में टेस्ट टीम से रिलीज किए गए शीर्ष क्रम बल्लेबाज जो डेनली को भी शामिल किया गया है।

तीन मैचों की इस सीरीज का पहला मैच 30 जुलाई को साउथम्पटन के एजेस बाउस में खेला जाएगा। दूसरा वनडे एक अगस्त को और तीसरा चार अगस्त को होगा। सारे मैच बायो सिक्योर बबल में बिना दर्शकों को खेले जाएंगे।

इंग्लैंड वनडे टीम: इयोन मॉर्गन (मिडिलसेक्स, कप्तान), मोइन अली (वॉस्टरशायर), जॉनी बेयरस्टो (यॉर्कशायर, विकेटकीपर), टॉम बैंटन (सोमरसेट), सैम बिलिंग्स (कैंट, विकेटकीपर), टॉम कर्रन (सरे), लियाम डॉसन (हैम्पशायर), जो डेनली (कैंट), साकिब महमूद (लंकाशायर), आदिल राशिद (यॉर्कशायर), जेसन रॉय (सरे), रीस टॉपले (सरे), जेम्स विंस (हैम्पशायर), डेविड विक्की (यॉर्कशायर)।

रिजर्व: रिचर्ड ग्लीसन (लंकाशायर), लुईस ग्रेगरी (समरसेट), लियाम लिविंगस्टोन (लंकाशायर)।

सारे मैच एजेस बाउल में 13:00 बजे से शुरू होगे।

trending this week