×

ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम में शामिल हुए बेन स्टोक्स

स्टोक्स पिछले साल सितंबर में ब्रिस्टल में एक पब के बाहर हुए मारपीट विवाद में फंसे हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - January 8, 2018 4:38 PM IST

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड ने आज 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को घोषित की इस टीम में बेन स्टोक्स के साथ जेम्स विंस को शामिल किया है। इसके अलावा सैम बिलिंग्स और मार्क वुड को भी इस 16 सदस्यीय टीम में जगह मिली है। ईसीबी के चयनकर्ताओं ने मोइन अली और जॉनी बेयरस्टो को इस सीरीज के लिए आराम दिया है। ये दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज और वनडे सीरीज का हिस्सा हैं लेकिन टी20 टूर्नामेंट के लिए इन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/india-vs-south-africa-1st-test-mohammed-shami-and-jasprit-bumrahs-fierce-spell-restricted-hosts-to-130-at-lunch-on-day-4-676657″][/link-to-post]

ब्रिस्टल विवाद के कारण सुर्खियों में रहे बेन स्टोक्स को भी इंग्लैंड टीम में शामिल जरूर किया गया है लेकिन कानूनी कार्यवाही को ध्यान में रखते हुए टीम में उनका बने रहना पूरी तरह तय नहीं है। चयनकर्ता समिति के चेयरमैन जेम्स विटाकेर ने कहा, “ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज बहुत चुनौतीपूर्ण होने वाली है। हमारी टीम सीमित ओवर के दोनों फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हमारा लक्ष्य विश्व की सबसे बेहतरीन टी20 टीम बनना है। इस सीरीज में मजबूत प्रदर्शन हमें टीम रैंकिंग में आगे बढ़ने का मौका देगा।”

TRENDING NOW

इंग्लैंड टीम: इयॉन मोर्गन (कप्तान), सैम बिलिंग्स, जॉस बटलर, टॉम कर्रन (विकेटकीपर), लियाम डॉसन, एलेक्स हेल्स, क्रिस जॉर्डन, डेविड मलान, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, जेम्स विंस, डेविड विले और मार्क वुड।