×

इयोन मोर्गन, जेम्स एंडरसन के रिटायरमेंट को लेकर जल्दबाजी नहीं करेंगे नए इंग्लिश कोच

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व गेंदबाजी कोच क्रिस सिल्वरवुड को टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Oct 13, 2019, 10:39 AM (IST)
Edited: Oct 13, 2019, 10:39 AM (IST)

इंग्लैंड टीम के नए कोच क्रिस सिल्वरवुड का कहना है कि सीनियर खिलाड़ी इयोन मोर्गन और जेम्स एंडरसन को अपने रिटायरमेंट का समय खुद तय करने का पूरा हक है। मोर्गन की कप्तानी में इंग्लैंड की पुरुष टीम ने हाल ही में पहला वनडे विश्व कप जीता है।

इंग्लिश तेज गेंदबाज एंडरसन कॉफ इंजरी की वजह से हालिया एशेज सीरीज से बाहर थे। एंडरसन अब भी पूरी तरह से फिट नहीं है और इसी वजह से न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से भी बाहर ही रहेंगे। बता दें कि इंग्लैंड के न्यूजीलैंड दौरे के साथ ही बतौर मुख्य कोच सिल्वरवुड का कार्यकाल शुरू होगा।

37 साल के एंडरसन के दक्षिण अफ्रीका के दौरे के साथ वापसी करने की उम्मीद है। एंडरसन अगले दो महीनों तक मैनचेस्टर सिटी के एतिहाद कैंपस में इंग्लैंड के स्ट्रैंथ एंड कंडीशनिंग कोच के साथ ट्रेनिंग करेंगे।

सकारात्मक रहकर टीम इंडिया पर दबाव बनाना होगा: केशव महाराज

सिल्वरवुड ने साफ कहा कि एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की जोड़ी का चयन हमेशा ही निश्चित होगा, अगर वो पूरी तरह फिट हुए तो। उन्होंने कहा, “अगर वो दोनों फिट हैं तो उन्हें अनदेखा करना मुश्किल होगा। ये एक अच्छा सिरदर्द है। जब आप उनके विकेट की संख्या पर नजर डालते हैं तो वो शानदार है। जिमी दिग्गज है, वो विकेट लेता है, उसके पास वो ज्ञान है जो वो आने वाले खिलाड़ियों के साथ बांट सकता है।”

कोच ने आगे कहा, “मुझे लगता है कि ये (संन्यास का फैसला) उस पर है और वो हमें बताएगा जब उसे लगेगा कि उसका समय हो गया है लेकिन कौन उसके जैसे विश्वस्तरीय गेंदबाज को अपने लाइन-अप में नहीं चाहेगा, वो शानदार है। उसने दुनिया भर में विकेट लिए हैं। इसलिए हां, मैं जब तक हो सके उसे टीम में चाहता हूं लेकिन हमें वास्तविकता के साथ सोचना होगा और भविष्य की योजना बनानी होगी।”

CPL 2019: अमेजन वॉरियर्स को हराकर बारबाडोस ट्राइडेंट्स ने जीता खिताब

इंग्लैंड की वनडे टीम के कप्तान मोर्गन के बारे में सिल्वरवुड ने कहा, “जिस तरह से वो वनडे और टी20 टीम का नेतृत्व करना है वो कमाल है। खिलाड़ियों पर उसका जो प्रभाव है वो शानदार है। वो और आगे बढ़ते हुए उसके पास जो विचार हैं उसका सम्मान किया जाता है। मेरा काम उसे वहां पहुंचने में मदद करना है जहां वो जाना चाहता है।”

TRENDING NOW

कोच ने आगे कहा, “उसने हमें ये (रिटायरमेंट का समय) बताने का अधिकार कमाया है लेकिन निश्चित तौर पर हम बदलाव पर नजर रखेंगे।”