×

ECB ने लिया बड़ा फैसला, महिला क्रिकेट में ट्रांसजेंडर खिलाड़ियों की एंट्री पर लगाया बैन

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला करते हुए ट्रांसजेंडर महिला क्रिकेटर को बैन करने का फैसला किया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - May 2, 2025 5:16 PM IST

ECB Ban Transgender Cricketer: इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने शुक्रवार को ‘ट्रांसजेंडर’ खिलाड़ियों को महिला और लड़कियों के मैचों में प्रतिस्पर्धा करने से प्रतिबंधित कर दिया. ‘फुटबॉल एसोसिएशन’ (एफए) ने भी इसी तरह का फैसला किया है और उसके ऐसा करने के 24 घंटे से भी कम समय में ईसीबी ने यह निर्णय लिया.

ईसीबी द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि वह हाल में ‘सुप्रीम कोर्ट’ के फैसले के बाद अपडेट किए गए कानून के बाद ‘ट्रांसजेंडर’ खिलाड़ियों की पात्रता पर अपने नियमों में बदलाव की घोषणा कर रहा है जिसमें यह स्पष्ट किया गया है कि महिलाओं की कानूनी परिभाषा में ‘ट्रांसजेंडर’ शामिल नहीं हैं.

ईसीबी के बयान में कहा गया है, ‘‘तत्काल प्रभाव से केवल वो ही खिलाड़ी महिला क्रिकेट और लड़कियों के क्रिकेट मैचों में खेलने के लिए पात्र होंगे जिनका जैविक लिंग महिला है. ‘ट्रांसजेंडर’ महिलाएं और लड़कियां ओपन और मिश्रित क्रिकेट में खेलना जारी रख सकती हैं. ’’ ईसीबी ने कहा अदालत के फैसले ने उन्हें महिला और लड़कियों के क्रिकेट के लिए नए नियम बनाने के लिए प्रेरित किया है.

TRENDING NOW

ईसीबी से पहले आईसीसी ने ट्रांसजेंडर क्रिकेटर पर महिला टूर्नामेंट में भाग लेने पर प्रतिबंध लगाया है. अब ईसीबी ने भी यह फैसला कर ट्रांसजेडर क्रिकेटरों को महिला क्रिकेट में भाग लेने से पूरी तरह बैन कर दिया है. ईसीबी के इस फैसले के बाद ट्रांसजेंडर किकेटरों में नाराजगी है. हालांकि अब देखना दिलचस्प होगा कि इससे क्या फायदा होगा और ट्रांसजेंडर क्रिकेटर इसके विरोध में आगे क्या कदम उठाती हैं.