×

'भारत में इंग्‍लैंड का प्रदर्शन अन्‍य टीमों में पैदा करेगा डर, टी20 विश्‍व कप 2021 के हम प्रबल दावेदार'

भारत-इंग्‍लैंड टी20 सीरीज इस वक्‍त 1-1 से बराबरी पर है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - March 20, 2021 9:31 AM IST

इंग्लैंड के सहायक कोच पॉल कोलिंगवुड (Paul Collingwood) ने शुक्रवार को कहा कि आगामी टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup 2021) में कई टीमें इंग्लैंड से ‘डरेंगी’। इंग्लैंड को 2010 में अपनी कप्तानी में टी20 विश्व कप का खिताब दिलाने वाले कोलिंगवुड ने कहा उनकी टीम भारत में सात महीने बाद होने वाले टूर्नामेंट के लिए बेहतर तरीके से तैयार है।

भारत के खिलाफ (India vs England) पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के निर्णायक मुकाबले से पहले कोलिंगवुड ने ब्रिटिश मीडिया से कहा, ‘‘ चार वर्षों में टीम ने सीमित ओवरों के प्रारूप में जिस तरह का प्रदर्शन किया है उससे विश्व कप में कई टीमों को हमारी टीम से डर लगेगा।’’

अहमदाबाद में चला रोहित शर्मा का जादू, मुश्किल वक्‍त पर संभाती कप्‍तानी, टीम को दिलाई जीत

पॉल कोलिंगवुड (Paul Collingwood) ने कहा, ‘‘हमारी टीम में पहले से 11वें नंबर तक कई मैच विजेता खिलाड़ी है, जो बल्ले से अपने बूते मैच जीत सकते हैं। यह टीम 2010 की टीम से काफी अलग है लेकिन मुझे नहीं लगता कि हम इससे बेहतर स्थिति में हो सकते है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारी 2010 की टीम आखिरी क्षणों में लय में आयी। हमने कुछ जोखिम उठाया जिसमें चयन भी शामिल था। हमें पता है कि हम किस तरह का क्रिकेट खेलना चाहते हैं । मुझे लगता है कि यह टीम बेहतर तैयार है।’’

पाकिस्‍तानी दिग्‍गज ने माना भारत-इंग्‍लैंड टी20 सीरीज विश्‍व कप से पहले अन्‍य टीमों के लिए है ट्रेलर

उन्होंने कहा कि इस टीम की सफलता का राज आक्रामक क्रिकेट खेलना है। ‘‘ मुझे कभी नहीं लगता कि आप सामान्य क्रिकेट खेल कर विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट को जीत सकते है। आपके दूसरों के खेल से आगे निकलना होगा। इस टीम ने पिछले चार वर्षों में ऐसा किया है, जो आक्रामक रूख अपनाना है।’’

TRENDING NOW

भारत के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला के निर्णायक मुकाबले के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘ इस तरह के दबाव के मैच विश्व कप के लिए टीम की बेहतर तैयारी में मदद करेंगे। यह बड़ा मुकाबला है और इस बात को दोनों टीमें जानती है। इससे नॉकआउट क्रिकेट का अनुभव मिलेगा। हमारे लिये यह फाइनल की तरह है। आपको विश्व कप से पहले ऐसे अनुभव की जरूरत होती है।’’