×

रिषभ पंत का तूफानी अर्धशतक बेकार, इंडिया ए टीम को मिली हार

ट्राई सीरीज में इंडिया ए और इंग्‍लैंड लॉयंस के अलावा तीसरी टीम वेस्‍टइंडीज ए है।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - June 23, 2018 2:14 PM IST

अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद ओपनर निक गुबिंस (128) की शतकीय पारी की बदौलत इंग्‍लैंड लॉयंस ने ट्राई सीरीज के तहत खेले गए मुकाबले में इंडिया ए टीम को 7 विकेट से हरा दिया।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/indian-cricket-team-departs-for-uk-tour-on-saturday-721887″][/link-to-post]

इंडिया ए की ओर से रखे गए 233 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी इंग्‍लैंड  लॉयंस  टीम ने 49 गेंद शेष रहते 3 विकेट के नुकसान पर 236 रन बनाकर मैच जीत लिया। इससे पहले इंडिया ए ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला किया।

इंडिया ए के तीन विकेट 77 रन के कुल योग पर गिर चुके थे। ओपनर पृथ्‍वी शॉ सात, मयंक अग्रवाल 23 और शुभमन गिल 37 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कप्‍तान श्रेयस ने रिषभ पंत के साथ मोर्चा संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 71 रन जोड़े।

श्रेयस 42 जबकि पंत 64 रन बनाकर आउट हुए। अक्षर पटेल ने 25 रन की पारी खेली। वहीं दीपक चाहर ने 21 रन बनाए। इंग्‍लैंड लायंस की ओर से लियाम डॉसन ने सबसे अधिक चार जबकि हेल्‍म ने तीन विकेट लिए।

इंग्‍लैंड लॉयंस की ओर से गुबिंस ने अपनी शतकीय पारी के दौरान 132 गेंदेां पर 10 चौके और 2 छक्‍के लगाए। सैम हैन ने 54 रन का योगदान दिया। इंडिया ए की ओर से तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने 2 जबकि अक्षर ने एक विकेट लिया। इस सीरीज में तीसरी टीम वेस्‍टइंडीज ए है।

TRENDING NOW