×

T20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड ने किया टीम का ऐलान, इस धाकड़ ओपनर को नहीं मिली जगह

T20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड टीम की कप्तानी जोस बटलर को सौंपी गई है। हालांकि 15 सदस्यीय इस टीम में अनुभवी ओपनर जेसन रॉय को जगह नहीं मिली है।

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - September 2, 2022 3:46 PM IST

ऑस्ट्रेलिया में इस साल होने वाले ICC T20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। इंग्लैंड की टीम की कप्तानी जोस बटलर को सौंपी गई है। हालांकि 15 सदस्यीय इस टीम में अनुभवी ओपनर जेसन रॉय को जगह नहीं मिली है।

लियाम डॉसन, रिचर्ड ग्लीसन, टाइमल मिल्स रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करेंगे।

T20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड की टीम: जोस बटलर कप्तान, मोइन अली, जोनाथन बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, बेन, स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।

रिजर्व खिलाड़ी: लियाम डॉसन, रिचर्ड ग्लीसन, टाइमल मिल्स

T20 वर्ल्ड कप के अलावा पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली T20I सीरीज के लिए भी इंग्लैंड की टीम का ऐलान कर दिया गया है।

TRENDING NOW

पाकिस्तान के खिलाफ T20I सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम: जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली (उप-कप्तान), हैरी ब्रुक, जॉर्डन कॉक्स, सैम कुरेन, बेन डकेट, लियाम डॉसन, रिचर्ड ग्लीसन, टॉम हेल्म, विल जैक, डेविड मालन, आदिल, राशिद, फिल साल्ट, ओली स्टोन, रीस टॉपली, डेविड विली, क्रिस वोक्स, ल्यूक वुड, मार्क वुड