×

IND VS ENG: एजबेस्टन टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने प्लेइंग-11 का किया ऐलान, जोफ्रा आर्चर को नहीं मिली जगह

भारत और इंग्लैंड की टीम दो जुलाई से दूसरे टेस्ट में एजबेस्टन में आमने-सामने होगी. इस मैदान पर अब तक भारत ने कोई भी मुकाबला नहीं जीता है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - June 30, 2025 7:36 PM IST

England Playing XI For Second Test: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ एजबेस्टन में बुधवार दो जुलाई से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है. इंग्लैंड की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं है. दूसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल किए जोफ्रा ऑर्चर को प्लेइंग-11 में जगह नहीं दी गई है, वह लॉर्ड्स में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट से वापसी कर सकते हैं.

इस मुकाबले की शुरुआत से दो दिन पहले ही इंग्लैंड की टीम की घोषणा कर दी गई थी. पांच मैचों की सीरीज में इंग्लैंड की टीम 1-0 से आगे है. लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को पांच विकेट से हराया था.

इंग्लैंड की टीम ने एक बार फिर तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स और जोश टंग पर भरोसा जताया है. जोश टंग ने पहले टेस्ट में काफी प्रभावित किया था. क्रिस वोक्स अपने घरेलू मैदान पर अपना चौथा टेस्ट खेलेंगे. टीम में एकमात्र स्पिनर के तौर पर शोएब बशीर को ही रखा गया है.

फैमिली इमरजेंसी की वजह से अभ्यास सत्र में शामिल नहीं हुए आर्चर

तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर परिवार में इमरजेंसी के कारण एजबेस्टन में सोमवार के अभ्यास सत्र का हिस्सा नहीं बन पाए लेकिन उनके मंगलवार को टीम से जुड़ने की उम्मीद है. आर्चर पिछले कई वर्षों से अपनी गेंदबाजी वाले हाथ में कोहनी से संबंधित चोट से जूझ रहे हैं, उन्होंने अपना पिछला टेस्ट मैच चार साल पहले अहमदाबाद में भारत के खिलाफ खेला था. जोफ्रा आर्चर को दूसरे टेस्ट की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया था, मगर वह प्लेइंग-11 में जगह नहीं बना सके.

TRENDING NOW

इंग्लैंड की प्लेइंग-11

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर