×

'वनडे सीरीज में खिलाड़ियों के पास टी20 विश्व कप स्क्वाड में जगह पक्की करने का मौका होगा'

इंग्लैंड टीम 23 मार्च से पुणे में भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - March 22, 2021 4:36 PM IST

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से पहले इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा है कि तीन मैचों की इस सीरीज में उन खिलाड़ियों के लिए टी20 विश्व कप टीम में जगह बनाने का दावा पेश करने का अच्छा मौका होगा जिनका अभी टीम में स्थान पक्का नहीं है।

इंग्लैंड भारत दौरे के पहले ही टेस्ट और टी20 सीरीज हार चुका है। वनडे में विश्व चैंपियन मोर्गन की अगुवाई वाली टीम के सामने इस फॉर्मेट में अपना दबदबा बनाए रखने का चुनौता होगी।

मोर्गन ने कहा, ‘‘टी20 विश्व कप पास में है और ऐसे में उन खिलाड़ियों के लिए किसी भी तरह का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना बड़ा मौका होगा जिनकी अभी टीम में जगह पक्की नहीं है। जब भी आप विदेशों में रन बनाते हो या विकेट लेते हो तो अपना दावा मजबूती से पेश करते हो।’’

संन्यास लेने के बाद पहला क्रिकेट टूर्नामेंट खेल पाना शानदार अनुभव रहा: यूसुफ पठान

मोर्गन ने कहा कि भारत की बेहद मजबूत टीम के खिलाफ एक ही मैदान पर तीन मैच खेलना बेहद रोमांचक होगा। उन्होंने कहा, ‘‘ये सभी के लिए वनडे क्रिकेट के अनुरूप ढलने का बड़ा मौका है लेकिन ये उन खिलाड़ियों के लिए भी अपना दावा मजबूत करने का अच्छा मौका होगा जिन्हें मौके नहीं मिले।’’

इंग्लैंड के कप्तान का मानना है कि वनडे और टी20 फॉर्मेट काफी एक जैसा हैं क्योंकि दोनों में एक जैसी परिस्थितियां पैदा होती हैं। उन्होंने इसके साथ ही कहा कि टेस्ट और टी20 सीरीज उनकी टीम के लिए अच्छा सबक रहा और अक्टूबर में होने वाले विश्व कप से पूर्व इससे उनकी पकड़ बनी रहेगी।

TRENDING NOW

मोर्गन ने कहा, ‘‘हम भले ही टी20 में ट्रॉफी नहीं जीत पाए लेकिन हमने काफी कुछ सीखा। ये वास्तव में अब तक काफी लाभदायक दौरा रहा। मेरा मानना है कि हमारे सामने बड़ी तस्वीर विश्व कप होगा।’’