×

इंग्लैंड के प्रधानमंत्री बॉरिस जॉनसन ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न को दी श्रद्धांजलि

ऑस्ट्रेलियाई प्रधान मंत्री स्कॉट मॉरिसन ने शेन वार्न को "हमारे देश के सबसे महान नायकों में से एक" कहा और घोषणा की कि उन्हें एक पूर्ण राजकीय अंतिम संस्कार दिया जाएगा।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 5, 2022 3:57 PM IST

इंग्लैंड के प्रधानमंत्री बॉरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने कहा कि वो ऑस्ट्रेलियाई स्पिन दिग्गज शेन वार्न (Shane Warne) के निधन के बारे में सुनकर हैरान हैं. जॉनसन ने शनिवार को शेन वार्न को श्रद्धांजलि दी, जिनका 52 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.

उन्होंने कहा, “वार्न के निधन के बारे में सुनकर पूरी तरह से हैरान हूं. इस दौरान प्रधानमंत्री ने वार्न के साथ एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें वे एक क्रिकेट बैट पकड़े और युवा खिलाड़ियों के साथ हैं.”

वहीं, प्रसिद्ध अंग्रेजी गायक, अभिनेता और फिल्म निर्माता मिक जैगर ने ट्वीट किया, “शेन वार्न के निधन से मैं बहुत दुखी हूं.”

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने भी अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, “शेन वार्न का जाना क्रिकेट जगत के लिए एक क्षति है.”

स्काईस्पोर्ट्स डॉट कॉम के हवाले से इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथरटन ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि बहुत से लोगों ने इस खेल को वार्न से बेहतर समझा.”

TRENDING NOW

एथरटन ने कहा, “एक खिलाड़ी के रूप में आपने जो भी बुद्धिमत्ता देखी, वो उनकी कमेंट्री के साथ सामने आई. समाचार सुनकर, मैं पूरी तरह से स्तब्ध रह गया. मुझे नहीं लगता कि इससे पहले अपने जीवन में इससे अधिक सदमा लगा है. एक ऐसा व्यक्ति जिसके जीवन में कोई भी समस्या नहीं थी और अचानक वहां नहीं रहा.”