×

भारत से भिड़ने से पहले गेंदबाज़ को तैयारी के लिए दूसरे शहर भेजा

40 फर्स्‍ट क्‍लास मैचों में सैम कर्रन के नाम 109 विकेट दर्ज हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - July 5, 2018 9:59 PM IST

इंग्‍लैंड के युवा ऑलराउंडर सैम कर्रन भारत के खिलाफ जारी सीरीज में खेलने को लेकर काफी उत्‍सुक हैं। सीरीज के पहले टी-20 में तो वो इंग्‍लैंड की प्‍लेइंग इलेवन टीम में जगह नहीं बना सके थे लेकिन भारत के खिलाफ दूसरे टी-20 से पहले वो सर्रे की ओर से काउंटी क्रिकेट में खेलने पहुंच गए हैं।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/amitabh-chaudhary-says-our-stand-on-cooling-off-period-has-been-vindicated-724435″][/link-to-post]

इंग्‍लैंड ने इसकी पुष्टि की कि उसने सैम कर्रन को आज खेले जाने वाले टी20 ब्‍लास्‍ट मुकाबले के लिए रिलीज कर दिया है। कर्रन सर्रे की ओर से मिडिलसेक्‍स के खिलाफ खेलेंगे। ये मुकाबला आज भारतीय समयानुसार रात 11 बजे से खेला जाएगा। कर्रन को भारत के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए भी इंग्‍लैंड की टीम में जगह दी गई है।

वनडे सीरीज में वो अपने भाई टॉम कर्रन के चोटिल होने के बाद शामिल हुए हैं। इस बेहद प्रतिभाशाली ऑलराउंडर ने इंग्‍लैंड की ओर से अब तक एक टेस्‍ट और एक वनडे इंटरनेशनल मैच खेला है। वनडे और टेस्‍ट में उनके नाम 2-2 विकेट दर्ज हैं।

40 फर्स्‍ट क्‍लास मैचों में सैम के नाम 109 विकेट दर्ज हैं जबकि 43 टी-20 में वो 40 विकेट ले चुके हैं। हालांकि उन्‍हें अब भी टी-20 इंटरनेशनल में डेब्‍यू का इंतजार है।

तब विराट के लिए काफी उत्‍साहित थे

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और शानदार बल्लेबाज विराट कोहली ने जब सर्रे के साथ कॉन्ट्रेक्ट साइन किया था, तो टीम के सभी खिलाड़ी उनके काउंटी डेब्यू को लेकर उत्साहित थे। इन्हीं में से एक थे युवा ऑलराउंडर सैम कर्रन। कर्रन ने बताया कि वो विपक्षी टीमों के अपने साथी गेंदबाजों का ये कहकर मजाक उड़ा रहे थे कि उन्हें कोहली के खिलाफ गेंदबाजी करनी होगी लेकिन अब कर्रन खुद उस जगह खड़े हैं।

TRENDING NOW