×

ENG vs IND: भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में आर्चर को खिलाने में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए

इंग्लैंड ने भारत को लीड्स को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में पांच विकेट से हरा दिया. अब सवाल है कि दूसरे टेस्ट मैच में क्या पेसर जोफ्रा आर्चर की वापसी होगी. हालांकि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने अपनी टीम को एक चेतावनी दी है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Published: Jun 26, 2025, 11:15 AM (IST)
Edited: Jun 26, 2025, 11:15 AM (IST)

लंदन: अकसर चोटों से जूझते रहने वाले इंग्लैंड के पेसर जोफ्रा आर्चर भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के लिए टीम का हिस्सा बन सकते हैं. लेकिन पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि एजबेस्टन में होने वाले इस मैच के लिए आर्चर को शामिल करने में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए. हालांकि आर्चर काउंटी क्रिकेट में रेड-बॉल क्रिकेट खेल रहे हैं.

आर्चर ने हाल ही में ससेक्स के लिए डरहम में चेस्टर-ले-स्ट्रीट में खेले थे. यह चार साल में उनका पहला काउंटी चैंपियशिप मैच था. इस मैच में उन्होंने 18 ओवरों में 32 रन देकर एक विकेट लिया था.

आर्चर ने करीब चार साल पहले 2021 में इंग्लैंड के लिए टेस्ट मैच खेला था. इंग्लैंड के सिलेक्टर ल्यूक राइट ने कहा कि इस महीने की शुरुआत में कहा था कि आर्चर ससेक्स में चार दिन मैच के मैच के जरिए वापसी करेंगे. और वह 2 जुलाई से शुरू होने वाले टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध रह सकते हैं.

लेकिन वॉन का मानना जरा अलग है. वह चाहते हैं कि आर्चर एक और चार-दिवसीय मैच खेलें.

उन्होंने बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल शो में कहा, ‘यह अच्छी बात है कि जोफ्रा आर्चर एक बार फिर चयन के लिए उपलब्ध हैं. लेकिन मैं उन्हें एक और चार-दिवसीय मैच में खेलते हुए देखना चाहूंगा. उन्होंने चार साल से यह फॉर्मेट नहीं खेला है तो सिर्फ ससेक्स बनाम डरहम, एक मैच की बुनियाद पर उन्हें टीम में लाने की जल्दबाजी की जाए.’

वॉन ने आगे कहा, ‘हमें बता है कि टेस्ट मैच में जो तनाव होता है वह काउंटी क्रिकेट से बहुत अलग होता है. उन्हें एक और चार-दिवसीय मैच खेलने दीजिए. मैं इसी टीम के साथ दूसरे टेस्ट में जाना चाहूंगा. बशर्ते गेंदबाज फिट हैं और उन्हें कोई परेशानी नहीं है.’

आर्चर ने डरहम की पहली पारी में 18 ओवरों में 32 रन देकर एक विकेट लिया. उनका एकमात्र विकेट ओपनर एमिलियो गे का था. लेकिन ससेक्स के मुख्य कोच पॉल फारब्रेस ने भी इंग्लैंड से इस पेसर के साथ ‘जरा सावधानी’ बरतने को कहा.

TRENDING NOW

द गार्डियन अखबार ने फारब्रेस के हवाले से कहा, ‘अगर मैं सिलेक्टर्स की जगह होता तो मेरा ईमानदार जवाब होता कि मैं आर्चर को तीसरे टेस्ट मैच के लिए बचाकर रखना चाहूंगा. आपको थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि उन्होंने सिर्फ 18 ओवर रेड-बॉल क्रिकेट खेला है.’