This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
हार से बौखलाई इंग्लिश कप्तान ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बताया झूठा
भारतीय महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड को उसी के घर में वनडे सीरीज में सूपड़ा साफ करने के बाद स्वदेश वापस लौट चुकी है।
Written by Press Trust of India
Last Published on - September 26, 2022 8:18 PM IST

भारतीय महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड को उसी के घर में वनडे सीरीज में सूपड़ा साफ करने के बाद स्वदेश वापस लौट चुकी है। भारतीय टीम के लिए ये सीरीज ऐतिहासिक रही जिसमें भारत पहली बार इंग्लिश टीम का उसी की सरजमीं पर वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने में कामयाब रही। इस सीरीज के समापन के साथ ही दिग्गज तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की क्रिकेट से विदाई हो गई। इस सीरीज के आखिरी मैच में चार्ली डीन के रन आउट के कारण भी चर्चा में रहा।
दीप्ति ने 44वें ओवर की तीसरी गेंद पर नॉन स्ट्राइक छोर पर गेंदबाजी करने से पहले आगे निकल गई डीन को रन आउट किया जिससे भारत यह मैच जीतने में सफल रहा। चार्ली डीन तब 47 रन पर खेल रही थी और इंग्लैंड को जीत के लिए 17 रन की दरकार थी। यह रन आउट खेल के नियमों के अनुसार था लेकिन इंग्लैंड के खिलाड़ी इससे खुश नहीं थे।
1/2 The game is over, Charlie was dismissed legitimately. India were deserved winners of the match and the series. But no warnings were given. They don’t need to be given, so it hasn’t made the dismissal any less legitimate… https://t.co/TOTdJ3HgJe
— Heather Knight (@Heatherknight55) September 26, 2022
दीप्ति के इस तरीके ने एक बार फिर से ‘खेल भावना’ को लेकर बहस शुरू कर दी। इसके बाद दीप्ति शर्मा ने चार्ली डीन को रन आउट करने के फैसले का बचाव करते हुए सोमवर को स्वदेश लौटने पर कहा कि इंग्लैंड टीम की इस बल्लेबाज को आउट करने से पहले कई बार आगाह किया गया था। हालांकि दीप्ति के इस बयान का इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हीथर नाइट ने खंडन किया है।
हीथर नाइट ने ट्विटर पर लिखा, “मैच खत्म हो चुका है, चार्ली को नियम के हिसाब से आउट करार दिया गया। भारत इस मैच और सीरीज जीतने का हकदार था। लेकिन कोई चेतावनी नहीं दी गई। उन्हें देने की जरुरत भी नहीं है, इसलिए इससे आउट कम सही नहीं हो जाता है …।” उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा, “अगर वे रन आउट के फैसले को लेकर सहज थे तो, उन्हें इस चेतावनी देने वाले जैसे झूठ बोलकर जस्टिफाई करने की जरूरत नहीं होनी चाहिए।”
2/2 But if they’re comfortable with the decision to affect the run out, India shouldn’t feel the need to justify it by lying about warnings 🤷🏼♀️ https://t.co/TOTdJ3HgJe
— Heather Knight (@Heatherknight55) September 26, 2022
TRENDING NOW