×

इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका, चौथा टेस्ट- दूसरा दिनः शुरूआती झटकों से उबरा इंग्लैंड

कप्तान कुक 67 रन बनाकर नाबाद, पहली पारी में अभी भी 337 रन पीछे है इंग्लैंड

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Published: Jan 24, 2016, 10:35 AM (IST)
Edited: Jan 24, 2016, 10:35 AM (IST)

चौथे टेस्ट के दूसरे दिन कप्तान कुक ने इंंग्लैंड की पारी को संभाला© Getty Images
चौथे टेस्ट के दूसरे दिन कप्तान कुक ने इंंग्लैंड की पारी को संभाला© Getty Images

सुपरस्पोर्ट्स पार्क में चल रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी में 475 रन के जवाब में इंग्लैंड ने दो विकेट खोकर 138 रन बना लिए हैं। हालांकि इंग्लिश टीम अभी भी पहली पारी के आधार पर 337 रन पीछे है। दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान एलिस्टर कुक 67 रन और जोए रूट 31 रन बनाकर नाबाद लौटे। इंग्लैंड को एलेक्स हेल्स (15) और निक कॉम्पटन (19) के रूप में दो विकेटों की नुकसान हुआ। दोनों विकेट तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने झटके। इससे पहले पांच विकेट पर 329 के स्कोर से आगे खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम को तेंबा बायुमा (35) के रूप में जल्द ही दिन का पहला विकेट गंवाना पड़ा। अपने निजी स्कोर में मात्र तीन रन जोड़ने के बाद बायुमा स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर विकेट के पीछे जॉनी बेयरस्टो के हाथों लपके गए। ALSO READ: इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका चौथे टेस्ट का फुल स्कोरकार्ड

जेम्स एंडरसन ने इसके बाद बल्लेबाजी करने आए रबाडा को खाता खोलने का भी मौका नहीं दिया। क्विंटन डी कॉक (नाबाद 129) ने हालांकि अपनी पारी को आगे संवारना जारी रखा। डी कॉक ने काइल एबॉट (16) के साथ आठवें विकेट के लिए 50 और डेन पीड (19) के साथ नौवें विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी निभाई। डी कॉक ने 128 गेंदों में 17 चौके और दो छक्के लगाए और अंत तक नाबाद रहे। पीड ने भी 104 गेंदों की संयमभरी पारी खेलते हुए डी कॉक का अच्छा साथ निभाया।

TRENDING NOW

दक्षिण अफ्रीका के लिए पहले दिन पदार्पण मैच खेल रहे स्टीफेन कुक (115) और दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला (109) ने शतकीय पारियां खेलीं। हालांकि कप्तान डीविलियर्स शून्य के निजी योग पर ब्रॉड का शिकार हुए। आखिरी के तीनों विकेट चटकाते हुए बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए कुल चार विकेट हासिल किए। ब्रॉड और मोइन अली को दो-दो विकेट मिला। चार मैचों की श्रृंखला में इंग्लैंड 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर चुका है।