×

हार के टूटे विराट कोहली बोले, मेरे शतक बनाने का कोई मतलब नहीं

विराट कोहली ने कहा-इंग्लैंड में उनका पहला शतक ‘व्यापक रूप में देखने पर मायने नहीं रखता’, क्योंकि पहले टेस्ट मैच में टीम की 31 रन से हार के कारण उनकी निजी उपलब्धि फीकी पड़ गई।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - August 5, 2018 10:19 AM IST

भारतीय कप्तान विराट कोहली पहले टेस्ट में मेजबान के हाथों मिला हार से निराश हैं। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड में उनका पहला शतक ‘व्यापक रूप में देखने पर मायने नहीं रखता’, क्योंकि पहले टेस्ट मैच में टीम की 31 रन से हार के कारण उनकी निजी उपलब्धि फीकी पड़ गई।

कोहली से जब पहली पारी में 149 रन की पारी के पूछा गया कि उन्होंने बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल में कहा, ‘‘जब आपका ध्यान बड़ी तस्वीर पर हो तब ये चीजें मायने नहीं रखती।’’

पढें:- सिर्फ कोहली की ‘विराट’ पारी के लिए याद किया जाएगा बर्मिंघम टेस्ट

उन्होंने कहा, ‘‘पहले मैं भिन्न परिस्थितियों, विभिन्न देशों में खेलने के बारे में सोचता था लेकिन जब आप कप्तान बन जाते हो तो फिर आप अपनी टीम को जीत दिलाने के बारे में सोचते हो। ’’

गौरतलब है भारतीय टीम के बर्मिंघम टेस्ट के चौथे दिन जीत के लिए 84 रन की दरकार थी जिसे वह हासिल नहीं कर पाई। चौथे दिन भारत ने 5 विकेट पर 110 रन से आगे खेलना शुरू किया और पूरी टीम 162 रन पर सिमट गई।

पढें:- कप्तान विराट कोहली ने कहा, इस हार से मुंह नहीं छुपा सकते हैं

TRENDING NOW

विराट कोहली ने पहली पारी में शानदार 149 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी में उन्होने 51 रन का योगदान दिया। कोहली का यह इंग्लैंड की धरती पर पहला टेस्ट शतक था। भारत की पहली पारी 274 रन पर ऑलआउट हुई थी।