×

ENG vs IND: गिल का दोहरा शतक, गेंदबाजों ने भी मचाया धमाल

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल जारी है. मैच के लाइव अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - July 3, 2025 11:11 PM IST

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को यहां पहली पारी में 587 रन बनाए. कप्तान शुभमन गिल ने 269 रन की पारी खेली जबकि रविंद्र जडेजा ने 89 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से स्पिनर शोएब बशीर ने तीन जबकि क्रिस वोक्स और जोश टंग ने दो-दो विकेट चटकाए.

गिल ने रविंद्र जडेजा (89 रन, 137 गेंद, 10 चौके, एक छक्का) के साथ छठे विकेट के लिए 203 जबकि वाशिंगटन सुंदर (42) के साथ सातवें विकेट के लिए 144 रन की साझेदारी की.

TRENDING NOW

वहीं बल्लेबाजी में धमाल मचाने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने भी कमाल का प्रदर्शन करते हुए दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड को 3 बड़े झटके दे दिए हैं. इंग्लिश टीम दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 77 रन बना पाई है.