This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
जानिए, कहां देखें ENG-IRE के बीच पहले वनडे की Live Streaming
Live streaming England vs Ireland ODI 2020: इंग्लैंड की टीम अब अपने घर में आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी
Written by Kamlesh Rai
Last Published on - July 29, 2020 12:55 PM IST

England vs Ireland ODI Series 2020 Full schedule: वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से जीतने के बाद इंग्लैंड की क्रिकेट टीम अब आयरलैंड (England vs Ireland) के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. इंग्लैंड ने कोरोनावायरस लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) के बाद पहली बार टेस्ट सीरीज का आयोजन किया था. कोविड-19 के बाद क्रिकेट की धीरे धीरे वापसी हो रही है.
इंग्लैंड की कप्तानी इयोन मोर्गन करेंगे
आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने के बाद इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के खिलाफ अपने घर पर ही 3 मैचों की टेस्ट और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. वनडे सीरीज में इंग्लैंड की कमान विश्व विजेता कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Moragna) के हाथों में होगी. उप कप्तानी की जिम्मेदारी ऑलराउंडर मोइन अली (Moeen Ali) के कंधों पर होगी.
आयरलैंड की कमान एंड्रयू बालबिर्नी के हाथों में होगी
इंग्लिश टीम में विंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शामिल कई खिलाड़ी आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी उपलब्ध हैं. मेहमान आयरलैंड की टीम ने सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. एंड्रयू बालबिर्नी (Andrew Balbirnie) आयरलैंड टीम की कप्तानी करेंगे.
तीनों मैच एक ही वेन्यू पर खेले जाएंगे
इंग्लैंड और आयरलैंड (England vs Ireland LIVE) के बीच तीनों वनडे साउथैम्प्टन के रोज बाउल में खेले जाएंगे.
शेड्यूल (Fixtures)
पहला वनडे : 30 जुलाई 2020 को साउथैम्प्टन के रोज बाउल (Rose Bowl, Southampton) में खेला जाएगा.
दूसरा वनडे : 01 अगस्त 2020 को साउथैम्प्टन के रोज बाउल में खेला जाएगा.
तीसरा वनडे : 04 अगस्त 2020 को साउथैम्प्टन के रोज बाउल में खेला जाएगा.
इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच तीनों वनडे मैच कब Live देखें?
इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच सीरीज के तीनों वनडे मैच भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे (6.30pm IST) से खेला जाएगा.
इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच खेले जाने वाले तीनों वनडे मैच कहां देखें?
इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच तीनों वनडे मैचों का लाइव प्रसारण सोनी स्पोटर्स चैनल्स सोनी सिक्स (Sony Six), सोनी सिक्स एचडी (Sony Six HD) पर देख सकते हैं.
इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच वनडे सीरीज का लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें ?
TRENDING NOW
इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच खेले जाने वाले तीनों वनडे मैचों का ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर देख सकते हैं.