×

England vs Pakistan 1st Test : पाकिस्तान की आधी टीम पवेलियन लौटी, लंच तक स्कोर 187/5

बाबर आजम पहले दिन के अपने निजी स्कोर संख्या में कोई इजाफा नहीं कर सके और वह 69 रन बनाकर आउट हुए

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - August 6, 2020 5:53 PM IST

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड (England vs Pakistan) के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में जारी 3 मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच तक अपनी पहली पारी में 5 विकेट पर 187 रन बना लिए हैं. शान मसूद (Shan Masood) 225 गेंदों  पर 77 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि शादाब खान (Shadab Khan) एक रन बनाकर नाबाद हैं.

BCCI ने किया ऐलान ; IPL 2020 को स्पॉन्सर नहीं करेगा VIVO

पाकिस्तान ने दूसरे दिन के खेल की शुरुआत 2 विकेट पर 139 रन से की. कल के नाबाद लौटे बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam 69 ) और मसूद (46) ने पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश की लेकिन बाबर अपने कल के निजी रन संख्या में कोई इजाफा नहीं कर सके और 69 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

बाबर को जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने कप्तान जो रूट (Joe Root) के हाथों कैच कराया. उन्होंने 106 गेंदों पर 11 चौके लगाए. इसके बाद असद शफीक भी जल्दबाजी में दिखे और 7 रन बनाकर वह भी चलते बने. शफीक को सटुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के हाथों लपकवाया. विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान को क्रिस वोक्स (Chris Woakes) ने अपना शिकार बनाया. वोक्स ने रिजवान को जोस बटलर (Jos Buttler) के हाथों कैच कराया.

KXIP के सह-मालिक नेस वाडिया ने कहा- एक पॉजिटिव केस हुआ तो बर्बाद हो जाएगा IPL 2020

TRENDING NOW

इंग्लैंड की ओर से वोक्स अब तक 2 विकेट ले चुके हैं जबकि एंडरसन, ब्रॉड और आर्चर के खाते में एक एक विकेट गया.