×

मेरे और मेरे परिवार के लिए खास है ये शतक: जेसन रॉय

पाकिस्तान के खिलाफ चौथे वनडे मैच में जेसन रॉय ने 114 रनों की पारी खेली।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - May 18, 2019 10:31 AM IST

ट्रेंट ब्रिज वनडे में मैच विनिंग पारी खेलने वाले जेसन रॉय ने इस शतक को बेहद खास बताया। पाकिस्तान के खिलाफ चौथे वनडे में इंग्लैंड को जीत दिलाने के बाद रॉय ने बताया कि मैच से ठीक पहले वो अपनी बीमार बेटी को लेकर रात भर अस्पताल में रहे और केवल कुछ ही घंटो के लिए सो पाए। बावजूद इसके रॉय ने 114 रनों की शानदार पारी खेली और इंग्लैंड को वनडे सीरीज जिताई।

मैच के बाद रॉय ने कहा, “मेरी सुबह खास अच्छी नहीं रही थी इसलिए ये (शतक) मेरे लिए और मेरे परिवार के लिए खास है। मेरी बेटी, हमे उसे रात में 1:30 बजे अस्पताल ले जाना पड़ा, मैं सुबह के 8:30 बजे कर वहां रहा और फिर वापस आकर कुछ घंटे सोया और फिर वार्म अप के लिए मैदान पर पहुंचा। ये बहुत भावनात्मक शतक था।”

नींद पूरी ना होने के बावजूद रॉय मैदान पर पूरी तरह से सक्रिय दिखे। शतक जड़ने से पहले पाकिस्तान की पारी के दौरान उन्होंने अच्छी फील्डिंग की और इंग्लैंड के लिए कई रन बचाए। रॉय पाकिस्तान के खिलाफ बनाए इस शतक को खास जरूर मानते हैं लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि ये उनकी सबसे बेहतरीन पारी नहीं थी।

ट्रेंट ब्रिज वनडे: जेसन रॉय का मैचविनिंग शतक, इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 3 विकेट से हराया

TRENDING NOW

रॉय ने कहा, “मैं अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हूं। ये मेरी सबसे बेहतरीन पारी नहीं थी लेकिन तिहाई का आंकड़ा हासिल करने बेहद खास एहसास था, मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी।”