×

कुसल मेंडिस, दनुष्‍का गुणातिलके, निरोशन डिकवेला से जुड़े Bio Bubble उल्‍लंघन की जांच के लिए SLC ने बनाया पैनल

पांच सदस्‍यीय पैनल इन तीनों क्रिकेटर्स से जुड़े बायो बबल उल्‍लंघन की जांच करेगा.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - July 8, 2021 4:19 PM IST

श्रीलंका क्रिकेट (Sri Lanka Cricket) ने इंग्लैंड दौरे (Sri Lanka Tour of England) के दौरान कुशल मेंडिस (Kusal Mendis) , दनुष्का गुनाथीलाके (Danushka Gunathilaka) और निरोशन डिकवेला (Niroshan Dickwella) पर लगे बायो बबल उल्लंघन की जांच को लेकर पांच सदस्यीय पैनल गठित किया है।

श्रीलंका क्रिकेट ने बयान जारी कर कहा, “बोर्ड इस बात की घोषणा करता है कि पांच सदस्यीय पैनल मेंडिस, गुनाथीलाके और डिकवेला पर इंग्लैंड दौरे के दौरान लगे प्रोटोकॉल के उल्लंघन के आरोपों की जांच करेगा।”

ICC T20I Rankings: KL Rahul को फायदा, जानिए किस पायदान पर Virat Kohli?

इन तीनों खिलाड़ियों को जांच पूरी होने तक निलंबित किया गया है। श्रीलंका उच्चतम न्यायालय के रिटायर न्यायाधीश निमल दिसानायाका, अटॉर्नी एट लॉ पानदुका कीरथीनंदा, एसेला रेकावा, उचिता विक्रमासिंघे और रिटायर मेजर जनरल एम.आर.डब्ल्यू डी जोइसा इस पैनल के सदस्य हैं।

इन तीनों खिलाड़ियों पर आरोप है कि ये इंग्लैंड के खिलाफ पिछले महीने वनडे सीरीज के दौरान बायो बबल प्रोटोकॉल से बाहर निकलकर अपने टीम होटल से निकले और सड़क पर घुमे।

TRENDING NOW

श्रीलंका के खिलाफ VVS Laxman की ODI-XI में धवन-पृथ्‍वी करेंगे ओपनिंग, कुलदीप-चहल को भी मौका

इन खिलाड़ियों को बाद में टीम से हटाकर स्वदेश भेज दिया गया था। ये तीनों खिलाड़ी भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज का हिस्सा भी नहीं होंगे।