×

पहले टेस्‍ट से निकाले जाने के बाद संन्‍यास लेने की सोच रहा था: स्‍टुअर्ट ब्रॉड

स्‍टुअर्ट ब्रॉड ने बताया पहले टेस्‍ट से निकाले जाने के बाद बेन स्‍टोक्‍स से उनकी क्‍या हुई थी बात।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - August 2, 2020 9:24 PM IST

इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज स्टअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने कहा है कि जब उन्हें वेस्टइंडीज (England vs West Indies) के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच से बाहर किया गया था तब वह संन्यास के बारे में सोच रहे थे। इस मैच के बाद हालांकि ब्रॉड ने दोनों टेस्ट मैच खेले और तीसरे मैच में तो उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 500 विकेट भी पूरे किए। ऐसा करने वाले वह अपने देश के दूसरे गेंदबाज और विश्व के सातवें गेंदबाज बने।

दोहरे शतक के दौरान पार्टनरशिप धोनी के साथ मेरे सर्वश्रेष्‍ठ पल थे: रोहित शर्मा

डेली मेल से बातचीत के दौरान ब्रॉड से पूछा गया, “क्या संन्यास की बातें मदिमाग में चल रही थीं? हां 100 फीसदी। क्योंकि मैं काफी निराश था। मैं खेलने की उम्मीद कर रहा था जो खेल जगत में काफी खतरनाक चीज है, लेकिन मुझे लगा था कि मैं खेलने का हकदार था।”

उन्होंने कहा, “जब बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने मुझसे कहा कि मैं नहीं खेल रहा हूं तो मुझे लगा कि मेरे शरीर में झटके लग रहे हैं। मुझे बोलने में मुश्किल हो रही थी।” स्‍टुअर्ट ब्रॉड ने कहा, “मैंने यह किसी को नहीं बताया लेकिन उस पहले टेस्ट मैच के सप्ताह काफी निराश था, मैं काफी हताश महूसस कर रहा था। मैं होटल में फंस गया था, कहीं और जा नहीं सकता था। ऐसा नहीं था कि मैं मौली (प्रेमिका) के पास जा सकता था और बारबेक्यू जा सकता था, मस्ती कर सकता था।”

B’day Special: फेसबुक पिक्‍चर देखते ही प्‍यार में लट्टू हो गए थे शिखर धवन, भज्‍जी ने निभाई थी अहम भूमिका

दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने कहा, “मैं दो दिन तक नहीं सोया था। मैं कहीं नहीं था। मैं जिस तरह से महसूस कर रहा था उसे देखते हुए एक अलग तरह का फैसला लिया जा सकता था।”

TRENDING NOW

अब 600 विकटों पर नजरें जमाए बैठे ब्रॉड का कहना है कि उस समय स्टोक्स ने अहम रोल निभाया जो जो रूट की गैमौजूदगी में पहले टेस्ट में टीम की कप्तानी कर रहे थे। ब्रॉड ने कहा, “स्टोक्स गुरुवार को मेरे कमरे में आए और कॉरीडोर में मुझसे बात की। उन्होंने मुझसे कहा कि यह क्रिकेट की बात नहीं है दोस्त बल्कि तुम कैसे हो यह बात है। उनका ऐसा करना काफी प्रभावी था।”