×

जोस बटलर का T20 क्रिकेट में बड़ा कारनामा, गेल और कोहली के खास क्लब में मारी एंट्री

दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर इंग्लिश टीम के अलावा दुनिया भर की सभी प्रमुख T20 लीग में खेलते हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - June 24, 2023 2:52 PM IST

इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर टीम के कप्तान जोस बटलर ने इतिहास रच दिया है. बटलर ने T20 ब्लॉस्ट लीग में धमाकेदार पारी खेलने के साथ ही एक खास क्लब में एंट्री मारी. बटलर ने 39 गेंदों पर 83 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और T20 क्रिकेट में 10 हजार रन का आंकड़ा पार कर लिया. इस खास क्लब में जगह बनाने वाले बटलर इंग्लैंड के दूसरे और दुनिया के 9वें बल्लेबाज हैं. इंग्लिश कप्तान ने अपनी तूफानी पारी में 8 चौके और 6 छक्कों जड़े.

इंग्लैंड के व्हाईट बॉल कप्तान की पारी के दम पर लंकाशर ने 15 ओवर में 4 विकेट खोकर 177 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए. इसके जवाब में डर्बीशर 7 विकेट खोकर 150 रन ही बना सकी.

बटलर के नाम अब 372 T20 मैचों में 34.16 की औसत और 144.70 की स्ट्राइक रेट से 10,080 रन हो गए हैं. T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है. गेल ने 14562 रन T20 क्रिकेट में बनाए हैं. गेल के बाद शोएब मलिक दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. तीसरे पायदान पर कायरन पोलार्ड हैं.

दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज बटलर इंग्लिश टीम के अलावा दुनिया भर की सभी प्रमुख T20 लीग में खेलते हैं. वर्तमान में वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में राजस्थान रॉयल्स, SAT20 में पार्ल रॉयल्स और ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (बीबीएल) में सिडनी थंडर टीम का हिस्सा हैं. वह आईपीएल में पहले मुंबई इंडियंस और बीबीएल में मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए भी खेल चुके हैं.

T20 में सबसे ज्यादा रन

TRENDING NOW

  • 14562 – क्रिस गेल
  • 12528 – शोएब मलिक
  • 12175 – कायरन पोलार्ड
  • 11965 – विराट कोहली
  • 11695 – डेविड वार्नर
  • 11392 – एरोन फिंच
  • 11214 – एलेक्स हेल्स
  • 11035 – रोहित शर्मा
  • 10080 – जोस बटलर

जोस बटलर IPL में एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने का कारनामा भी कर चुके हैं. उन्होंने IPL 2022 में ऑरैन्ज कप पर कब्जा किया था. इस सीजन उनके बल्ले से 17 मैचों में 863 रन निकले थे और अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया था. हालांकि फाइनल में राजस्थान की जीतने में कामयाब नहीं हो सकी थी.