×

भारतीय महिला टीम ने टी-20 सीरीज गंवाई, इंग्लैंड ने तीसरे T20 मैच में सात विकेट से हराया

भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिये 123 रन का आसान लक्ष्य रखा था, इंग्लैंड की टीम ने सोफिया डंकली और एलिस कैप्सी की पारी से तीन विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - September 16, 2022 4:44 PM IST

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड में तीन मैचों की टी-20 सीरीज गंवा दी है. इंग्लैंड ने भारत को तीसरे टी-20 मैच में सात विकेट से हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया. भारतीय टीम ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिये 123 रन का आसान लक्ष्य रखा था, इंग्लैंड की टीम ने लक्ष्य को तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. सोफी एक्लेस्टोन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, वहीं सोफिया डंकली प्लेयर ऑफ द सीरीज चुनीं गई.

इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा और हरमनप्रीत कौर के साथ टॉप के पांच बल्लेबाज दहाईं का आंकड़ा नहीं छू सके. शेफाली वर्मा ने पांच रन, स्मृति मंधाना ने नौ रन और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पांच रन बनाये. हेमलथा और एस. मेघना खाता भी नहीं खोल सकीं. दीप्ति शर्मा ने 24 रन की पारी खेली, वहीं स्नेह राणा ने आठ रन बनाये.

ऋचा शर्मा 22 गेंद में 33 रन और पूजा वस्त्राकर के 11 गेंद में नाबाद 19 रन की मदद से भारत का स्कोर 100 के पार पहुंचा. भारतीय महिला टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 122 रन बनाए. इंग्लैंड के लिये सोफी एक्लेस्टोन ने तीन विकेट लिए, वहीं सारा ग्लेन को दो सफलता मिली.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड महिला टीम ने पहले 10 ओवर में 70 रन की साझेदारी की. डेनियल व्याट ने 22 रन की पारी खेली, वहीं सोफिया डंकली ने 49 रन बनाए. कप्तान एमी जोंस (03 रन) फ्लॉप रहीं, मगर एलिस कैप्सी के 24 गेंद में नाबाद 38 रन और ब्रायोनी स्मिथ के नाबाद 13 रन की मदद से इंग्लैंड ने 18.2 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया.

TRENDING NOW

टी-20 सीरीज के बाद अब दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी. वनडे सीरीज का पहला मैच 18 सितंबर को होगा.