×

इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्ड अर्धशतक लगाने पर मिताली राज बोलीं- 'टीम के लिए मैच जीतना चाहती थी'

कप्तान मिताली राज की अर्धशतकीय पारी की मदद से भारतीय टीम ने तीसरे वनडे में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर क्लीन स्वीप का खतरा टाला।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - July 4, 2021 12:20 PM IST

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 75 रनों की मैचविनिंग पारी खेलने वाली भारतीय कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) का कहना है कि वो खेल खत्म होने तक मैदान पर रहना चाहती थी ताकि वो ना केवल मैच फिनिश कर सकें बल्कि युवा खिलाड़ियों का मार्गदर्शन भी करें।

मैच के बाद भारतीय कप्तान ने कहा, “मैंने मैदान पर कभी बार नहीं मानी। बात क्रीज पर खड़े रहने की है क्योंकि आप डगआउट में बैठकर नहीं जीत सकते। मैं टीम के लिए मैच जीतना चाहती थी।”

कप्तान ने कहा, “हमें खुद को आगे ले जाने के लिए एक अच्छी साझेदारी की जरूरत थी। मुझे पता था कि मैं बीच के ओवरो में खेल मैनेज कर लूंगी लेकिन जब आपके साथ युवा खिलाड़ी होते हैं तो आपको उनका मार्गदर्शन करना पड़ता है।”

उन्होंने कहा, “मैंने हमेशा से ही चेज करना पसंद किया है। मैं वहां (मैदान पर) रहना चाहती थी और टीम के लिए मैच जीतना चाहती थी। मैंने उन गेंदबाजों को चुना जिनके खिलाफ अटैक करना था और साथ ही स्नेह राणा का मार्गदर्शन किया।”

22 गेंदो पर 24 रन की अहम पारी खेलने वाली राणा के बारे में कप्तान ने कहा, “टीम में एक ऑलराउंडर का होना हमेशा ही अच्छा होता है। उसने पूरी सीरीज के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन किया।”

TRENDING NOW

कप्तान मिताली राज की अर्धशतकीय पारी के दम पर टीम इंडिया ने 46.3 ओवर में 220 रन का लक्ष्य हासिल कर तीसरे वनडे में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया। हालांकि मेजबान टीम ने 2-1 से सीरीज पर कब्जा किया।