×

डेविड मलान को श्रीलंका दौरे पर इंग्‍लैंड की टीम में वापसी की उम्‍मीद

भारत के खिलाफ पहले टेस्‍ट के बाद डेविड मलान को टीम से बाहर कर दिया गया था।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Sep 16, 2018, 10:34 PM (IST)
Edited: Sep 16, 2018, 10:42 PM (IST)

भारत के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज खत्‍म होने के बाद अब इंग्‍लैंड को श्रीलंका का दौरा करना है। एशिया कप के तुरंत बाद इंग्‍लैंड और श्रीलंका के बीच तीन टेस्‍ट मैच की सीरीज खेली जाएगी। भारत दौरे के दौरान पहले टेस्‍ट मैच के बाद टीम से बाहर हुए टॉप ऑर्डर बल्‍लेबाज डेविड मलान को उम्‍मीद है कि श्रीलंका दौरे पर उन्‍हें टीम में शामिल किया जाएगा

एशेज के दौरान किया था शानदार प्रदर्शन

इस साल एशेज के दौरान मलान इंग्‍लैंड की तरफ से सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज रहे थे। पांच मैचों में मलान ने 43 की औसत से 383 रन बनाए थे। इसके बाद न्‍यूजीलैंड और ऑस्‍ट्रेलिया के साथ टी-20 ट्राई सीरीज में भी वो इंग्‍लैंड की तरफ से सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। इसके बाद मलान ने फॉर्म खो दी थी। न्‍यूजीलैंड दौरे के दौरान चार पारियों में मलान ने महज 78 रन बनाए थे।

मई-जून के महीने में पाकिस्‍तान के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के दौरान भी डेविड मलान फ्लॉप रहे थे। बीबीसी से बातचीत के दौरान उन्‍होंने कहा, “ये सीजन मेरे लिए काफी मुश्किल रहा है। मैं शायद इतने रन नहीं बना पाया जो मुझसे उम्‍मीद की गई थी, लेकिन विंटर में जिस तरह का प्रदर्शन मैने किया है उसे देखते हुए मुझे उम्‍मीद है कि श्रीलंका दौरे पर मौका दिया जाएगा।”

मेरी मुख्‍य चयनकर्ता से हुई है बात

डेविड मलान ने कहा, “मेरी मुख्‍य चयनकर्ता एड स्मिथ से बात हुई है। उनका कहना है कि मैं ओवरसीज कंडीशन में ज्‍यादा अच्‍छा खेलता हूं। ऐसे में मुझे उम्‍मीद है कि श्रीलंका दौरे पर मुझे टीम में जगह दी जा सकती है।”

मलान ने कहा, “मैंने इंग्‍लैंड में इतने रन नहीं बनाए जितने मैंने ओवरसीज में बनाए हैं। इसका ये मतलब नहीं है कि मेरे खेल में कोई तकनीकी गलती है। मुझे अब भी इंग्‍लैंड के लिए खेलने की उम्‍मीद है।”

लॉर्ड्स की पिच पर खेलना काफी मुश्किल

TRENDING NOW

मिडलसेक्‍स की तरफ से खेलते हुए डेविड मलान का ये सीजन खास नहीं रहा है। मलान ने कहा, “इस साल लॉर्ड्स की विकेट ने बेहद अगल तरीके से व्‍यवहार किया है। मुझे लगता है कि लॉर्ड्स में  16 व 17 सबसे छोटे स्‍कोर इस साल काउंटी चैंपियनशिप के दौरान बने हैं। इस साल लॉर्ड्स की पिच पर आकड़े इतने अच्‍छे नहीं रहे हैं। काउंटी क्रिकेट में वापसी करते हुए बड़ी पारियों खेलने के लिए ये पिच आदर्श नहीं है। मुझे लगता है इस वक्‍त लॉर्ड्स में 30 रन की पारी खेलना अच्‍छा है।”