इंग्लैंड के खिलाफ भारत की घरेलू लिमिटेड ओवर की सीरीज अगले साल तक के लिए स्थगित, ये है वजह
बीसीसीआई और ईसीबी मिलकर 2021 का शेड्यूल देखेंगे जिसमें जनवरी के आखिर से मार्च के आखिर तक इंग्लैंड की टीम भारत का पूर्ण दौरा कर सके
कोविड 19 महामारी (COVID-19 Pandemic) के कारण पिछले 4 महीनों से विश्व में क्रिकेट की कई सीरीज या तो स्थगित हुई हैं ये उन्हें रद्द कर दिया गया है. अब इसमें भारत और इंग्लैंड (India vs England) का नाम भी जुड़ गया है. दोनों टीमों के बीच सितंबर अक्टूबर में सीमित ओवरों की सीरीज खेली जानी थी लेकिन कोरोनावायरस के कारण शुक्रवार को इसे अगले साल तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
दोनों टीमों को 3 एक दिवसीय क्रिकेट मैच और 3 टी20 मैच खेलने थे. अब यह अगले साल की शुरुआत में दोनों टीमों के बीच टेस्ट श्रृंखला के बाद खेली जा सकती है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक बयान में कहा ,‘बीसीसीआई और ईसीबी मिलकर 2021 का शेड्यूल देखेंगे जिसमें जनवरी के आखिर से मार्च के आखिर तक इंग्लैंड की टीम भारत का पूर्ण दौरा कर सके. भारतीय टीम को 2021 की गर्मियों में इंग्लैंड का टेस्ट दौरा करना है .’
भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने कहा ,‘क्रिकेट की बहाली की तरफ बढते हुए बीसीसीआई और ईसीबी तारीखवार शेड्यूल बनाने की प्रक्रिया में हैं . भारत और इंग्लैंड के बीच श्रृंखला पर सभी की नजरें रहती है. दोनों टीमों के बीच मुकाबले काफी कठिन और रोमांचक होते हैं .’
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 20 लाख से अधिक हो गए हैं.
COMMENTS