×

नस्लवाद के आरोप लगने के बाद यार्कशायर के पूरे कोचिंग स्टाफ ने एक साथ इस्तीफा दिया

मॉक्सन ने तनाव संबंधी बीमारी के कारण अपना पद छोड़ा है जबकि गेल 11 साल पहले किए गए एक ट्वीट की सुनवाई लंबित होने के कारण नौ नवंबर से निलंबित चल रहे हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 4, 2021 8:51 AM IST

क्रिकेट निदेशक मार्टिन मॉक्सन (Martyn Moxon) और मुख्य कोच एंड्रयू गेल (Andrew Gale) सहित यार्कशायर (Yorkshire) के पूरे कोचिंग स्टाफ ने अजीम रफीक (Azeem Rafiq) के नस्लीय भेदभाव के आरोपों के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मॉक्सन ने तनाव संबंधी बीमारी के कारण अपना पद छोड़ा है जबकि गेल 11 साल पहले किए गए एक ट्वीट की सुनवाई लंबित होने के कारण नौ नवंबर से निलंबित चल रहे हैं।

यार्कशायर ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा, ‘‘हम पुष्टि कर सकते हैं कि क्रिकेट निदेशक मार्टिन मॉक्सन और सीनियर टीम के कोच एंड्रयू गेल सहित कोचिंग टीम के सभी सदस्यों ने आज क्लब छोड़ दिया है।’’

रफीक ने ये दावा करते हुए  मोक्सन और गेल को पद छोड़ने के लिए कहा था,कि क्लब तब तक आगे नहीं बढ़ सकता जब तक वे हेडिंग्ले को नहीं छोड़ते।

यॉर्कशायर और इंग्लैंड के 61 वर्षीय पूर्व सलामी बल्लेबाज मोक्सन को तनाव संबंधी बीमारी के कारण काम से हटा दिया गया था, जबकि 38 वर्षीय गेल, जो पहले क्लब की कप्तानी कर चुके थे, एक ट्वीट पर अनुशासनात्मक सुनवाई लंबित रहने तक निलंबित कर दिया गया था। उनसे पहले क्लब के अध्यक्ष रोजर हटन और मुख्य कार्यकारी मार्क आर्थर ने रफीक के आरोप लगाने पर यॉर्कशायर की निंदा के बाद इस्तीफा दे दिया था।

यॉर्कशायर की ओर से एक बयान में शुक्रवार को कहा गया, “हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि क्रिकेट के निदेशक मार्टिन मोक्सन और कोच एंड्रयू गेल ने कोचिंग टीम के सभी सदस्यों के साथ आज क्लब छोड़ दिया है, क्रिकेट के एक नए निदेशक को जल्द ही नियुक्त किया जाएगा। एक नई कोचिंग टीम के साथ, जिसकी भर्ती की जा रही है।”

TRENDING NOW

क्लब ने कहा कि कुल 16 सदस्यों ने इस्तीफा दिया है, जिसमें पैवेलियन फिजियोथेरेपी क्लिनिक द्वारा प्रदान की गई बैकरूम मेडिकल टीम के छह सदस्य शामिल थे।