×

बांग्लादेश दौरे से नाम वापस लेने के लिए स्वतंत्र होंगे खिलाड़ी: मॉर्गन

इंग्लैंड के कप्तान ने कहा अगर बांग्लादेश दौरे को हरी झंड़ी मिलती है तो भी खिलाड़ी नाम वापस ले सकते हैं

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - August 24, 2016 6:16 PM IST

इयान मॉर्गन © Getty Images
इयान मॉर्गन © Getty Images

इंग्लैंड की सीमित ओवरों वाली क्रिकेट टीम के कप्तान इयान मॉर्गन ने कहा है कि सुरक्षा टीम की ओर से सर्दियों में होने वाले बांग्लादेश दौरे को यदि हरी झंडी मिल जाती है, तो भी इंग्लैंड के किसी खिलाड़ी पर इस दौरे में शामिल होने का दबाव नहीं होगा। वेबसाइट ‘बीडीन्यूज24 डॉट कॉम’ के अनुसार, इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड(ईसीबी) के सुरक्षा सलाहकार रेग डिकसन की अध्यक्षता में एक तीन सदस्यीय सुरक्षा दल ने आयोजन स्थलों और होटल की सुरक्षा जांच के लिए हाल ही में बांग्लादेश का दौरा किया।

डिकसन के साथ इस बांग्लादेश दौरे पर ईसीबी के क्रिकेट मामलों के निदेशक जॉन कैर और प्रोफेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन के मुख्य कार्यकारी डेविड लीदरडेल भी गए थे। इंग्लैंड को सात अक्टूबर से एक नवंबर के बीच बांग्लादेश में तीन अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय और दो टेस्ट मैच खेलने हैं। बांग्लादेश का सुरक्षा जांच के लिए दौरा कर लौटी टीम इंग्लैंड की एकदिवसीय टीम को वहां की परिस्थितियों के बारे में गुरुवार को जानकारी देगी।

TRENDING NOW

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक जुलाई को एक पॉश रेस्तरां में हुए आतंकवादी हमले के चलते इंग्लैंड के बांग्लादेश दौरे पर आशंका के बादल मंडराने लगे थे। समाचार पत्र ‘द गार्डियन’ ने मंगलवार को मोर्गन के हवाले से कहा, “मैं सुरक्षा टीम के साथ होने वाली बैठक का इंतजार कर रहा हूं, क्योंकि इससे खिलाड़ियों को दौरे से काफी पहले ही अलग होने का फैसला करने में सहूलियत होगी, अन्यथा टीम को परेशानी हो सकती है।” इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान एलिस्टर कुक भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे।