×

क्या राहुल द्रविड़ बनेंगे इंग्लैंड के नए कोच, पूर्व कप्तान इयॉन मॉर्गन ने सुझाया नाम

टी-20 विश्व कप जीत के साथ ही राहुल द्रविड़ का टीम इंडिया के हेड कोच के रुप में कार्यकाल पूरा हो गया. ऐसे में अब राहुल द्रविड़ की अगली पारी क्या होगी, इसे लेकर चर्चा हो रही है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - August 3, 2024 8:57 PM IST

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में इंग्लैंड की टीम के खराब प्रदर्शन के बाद कोच मैथ्यू मोट ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. मैथ्यू मोट के इस्तीफे के बाद मार्कस ट्रेस्कोथिक को टीम का अंतरिम कोच बनाया गया है. अब इंग्लैंड की टीम सीमित ओवर्स के लिए नए कोच की तलाश में हैं. इस बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयॉन मॉर्गन ने इंग्लैंड के कोच की भूमिका के लिए टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ के नाम की सलाह दी है.

इयॉन मॉर्गन ने इंग्लैंड के व्हाइट बॉल कोच के लिए चार नाम सुझाए हैं, जिसमें ब्रैंडन मैकुलम, रिकी पोटिंग, स्टीफन फ्लेमिंग के अलावा टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ का भी नाम है.

मॉर्गन ने लिया इन दिग्गजों का नाम

स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत में मॉर्गन ने कहा, मेरी नजर में इस समय इंग्लैंड के कोच के लिए राहुल द्रविड़, रिकी पोंटिंग, स्टीफन फ्लेमिंग और ब्रेंडन मैकलम के पास जाएंगे. उन्होंने कहा, मैं मैकलम इसलिए कह रहा हूं क्योंकि मेरा मानना है कि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कोचों में से एक है. मैकलम इंग्लैंड के रेड बॉल फॉर्मेट के कोच हैं.

बता दें कि इंग्लैंड की टीम पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से गुजर रही है. साल 2023 में इंग्लैंड की टीम ना तो वनडे वर्ल्ड कप का खिताब बचा पाई, वहीं टी-20 विश्व कप 2024 में टीम को सेमीफाइनल में भारत के हाथों हारकर बाहर होना पड़ा.

TRENDING NOW

क्या होगी राहुल द्रविड़ की अगली पारी ?

राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में टीम इंडिया ने टी-20 विश्व कप का खिताब जीता. टी-20 विश्व कप जीत के साथ ही राहुल द्रविड़ का टीम इंडिया के हेड कोच के रुप में कार्यकाल पूरा हो गया. ऐसे में अब राहुल द्रविड़ की अगली पारी क्या होगी, इसे लेकर चर्चा हो रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल द्रविड़ की आईपीएल में वापसी हो सकती है और वह राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़ सकते हैं, हालांकि इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, ऐसे में देखना होगा कि द्रविड़ क्या फैसला लेते हैं