×

कोविड-19 की वजह से स्थगित हुआ यूरो टी20 स्लैम टूर्नामेंट

आयरलैंड, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड्स के क्रिकेट बोर्ड्स ने इस टूर्नामेंट का आयोजन 2021 में करने का फैसला किया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - July 23, 2020 10:45 AM IST

कोरोनोवायरस महामारी की वजह से यूरो टी 20 स्लैम के पहले सीजन को स्थगित करने का फैसला किया गया है। अब इस टूर्नामेंट का आयोजन 2021 में किया जाएगा।

आयोजकों, वित्तीय समर्थकों और आयरलैंड, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड्स के क्रिकेट बोर्ड्स ने बातचीत कर 2020 में इस टूर्नामेंट का आयोजन करना चाहता लेकिन कोविड-19 की वजह से पैदा हुई अनिश्चितता के कारण ऐसा नहीं हो पाया।

आयरलैं क्रिकेट के प्रमुख अधिकारी वारेन ड्यूट्रोम ने कहा, “हमने पिछले कुछ हफ्तों से प्रतियोगिता शुरू करने के लिए विकल्पों पर चर्चा कर रहे थे – एक वेन्यू, कम की गई टीमें और एक छोटी प्रतियोगिता – और, जिस गति के साथ हमने पिछले सितंबर में डबलिन में तीन बोर्डों के बीच ट्राई सीरीज का आयोजन किया था उससे हमें निर्णय लेने के लिए पर्याप्त समय मिला।”

नस्लवाद के शिकार जोफ्रा आर्चर के समर्थन में उतरे विंडीज टीम के कोच

उन्होंने कहा, “हालांकि अब हमारे पास समय नहीं बचा है, खासकर कि आयरिश सरकार के हाल के फैसले के बाद, जिसमें उन्होंने अपने प्रतिबंधों को कम करने के चरण को 10 अगस्त तक के लिए आगे बढ़ा दिया है। स्लैम बोर्ड अनिच्छा से इस नतीजे पर पहुंचा कि महामारी के कारण अनिश्चितता और मूल उद्देश्यों के लिए किए जा रहे समझौते की वजह से हम इस टूर्नामेंट को 2020 में शुरू नहीं कर पाएंगे।”

TRENDING NOW

बोर्ड अधिकारी ने आगे कहा, “सावधानी बरतने की जरूरत है। अभी आगे बढ़ना और फिर बाद में महामारी और यात्रा के नियमों में हुए बदलाव की वजह से पीछे हटना खतरनाक हो सकता है। अभी फैसला लेने से बोर्ड ने सभी को खतरे से बचा लिया है, क्रिकेट आयरलैंड की ओर से बात करते हुए हमने किसी तरह के वित्तीय जोखिम को होने से रोक दिया है।”