×

भारतीय दिग्गज ने बताया टीम इंडिया की कैसे होगी वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में एंट्री? दी खास सलाह

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले भारतीय महिला टीम को खास सलाह दी है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - October 12, 2024 6:51 PM IST

भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर का मानना ​​है कि हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम की हर खिलाड़ी को आगे आकर अपना सर्वश्रेष्ठ देने की जरूरत है, जब वे शारजाह में 2024 महिला टी20 विश्व कप के अहम मुकाबले में गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेंगे.

शीर्ष रैंकिंग वाली ऑस्ट्रेलिया ने अब तक अपने तीनों ग्रुप ए मैच जीते हैं, इसका मतलब है कि दूसरे और आखिरी सेमीफाइनल स्थान के लिए भारत, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. भारत के सेमीफाइनल में प्रवेश करने की संभावना तब और बढ़ गई जब उसने श्रीलंका को 82 रनों से हराया और अपना नेट रन रेट (एनआरआर) सकारात्मक किया, जो अब +0.567 है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगी असली परीक्षा

डिज्नी+ हॉटस्टार विशेषज्ञ मांजरेकर ने मैच से पहले कहा, “भारतीय महिला टी20 टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है, लेकिन असली परीक्षा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में होगी. यह दिग्गजों का मुकाबला है और हमारी हर खिलाड़ी को आगे आकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की जरूरत है. यह भारत के लिए महिला क्रिकेट में अपनी प्रगति की परीक्षा है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया विश्व क्रिकेट में बेंचमार्क है.”

रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज भारत को सेमीफाइनल में प्रवेश करने के लिए रविवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहम मैच जीतना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि उनका नेट रन रेट मौजूदा चैंपियन या न्यूजीलैंड से बेहतर हो, बशर्ते वे अपने बचे हुए दो मैच जीतें.

TRENDING NOW

अगर भारत हार भी जाता है, तो उन्हें उम्मीद करनी होगी कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का एनआरआर कम हो, अगर दोनों चार अंकों पर बराबर हैं. भारत के लिए रविवार का मैच जीतना थोड़ा आसान लग रहा है, क्योंकि शुक्रवार को पाकिस्तान के खिलाफ जीत के दौरान तेज गेंदबाज टायला व्लामिन्क और कप्तान एलिसा हीली क्रमश: कंधे की हड्डी खिसकने और दाएं पैर में चोट के कारण मैदान से बाहर चली गईं.