×

IPL 2023 में फॉफ डुप्लेसी ने रचा इतिहास, गेल को पछाड़ हासिल किया बड़ा मुकाम

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के 32वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 189 रन बनाये.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - April 23, 2023 6:28 PM IST

IPL 2023 के 32वें मैच में कार्यवाहक कप्तान विराट कोहली के गोल्डन डक पर आउट होने के बाद नियमित कप्तान फॉफ डुप्लेसी ने मोर्चा संभाला और ग्लेन मैक्सवेल के साथ मिलकर RCB का स्कोर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 10 ओवर में 100 रनों के पार पहुंचाया. इस दौरान दोनों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किये. डुप्लेसी ने इस सीजन 7 पारियों में अपना चौथा अर्धशतक जड़ा.

डुप्लेसी इस अर्धशतक की बदौलत मौजूदा सीजन में 400 रन के पार पहुंचने वाले पहले बल्लेबाज बन गये. उनके अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज अभी तक 300 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू पाया है. दूसरे नंबर पर काबिज डेविड वॉर्नर 285 रन ही बना पाये हैं.

डुप्लेसी 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 39 गेंदों पर 62 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वह यशस्वी जायसवाल की सटीक थ्रो से रन आउट हुये.

IPL 2023 में सबसे ज्यादा रन

  • फॉफ डुप्लेसी- 405
  • डेविड वॉर्नर- 285
  • विराट कोहली- 279

IPL 2023 में फाफ डुप्लेसी

  • 73(43)
  • 23(12)
  • 79*(46)
  • 22(16)
  • 62(33)
  • 84(56)
  • 62(39)

38 साल के डुप्लेसी IPL में 35 साल की उम्र के बाद सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं. उन्होंने गेल को पछाड़ ये उपलब्धि हासिल की.

35 साल की उम्र के बाद IPL में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर

TRENDING NOW

  • 18 – फाफ डुप्लेसी
  • 17 – क्रिस गेल
  • 15 – माइकल हसी
  • 14 – सचिन तेंदुलकर
  • 13 – एडम गिलक्रिस्ट

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के 32वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 189 रन बनाये. आरसीबी के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने 77 और फाफ डु प्लेसी ने 62 रन बनाने के साथ दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 127 रन की साझेदारी की. राजस्थान के लिए ट्रेंट बोल्ट और संदीप शर्मा ने दो विकेट लिये.