×

हमने 20 रन कम बनाए...आरसीबी के कप्तान डु प्लेसिस ने हार के लिए बल्लेबाजों को ठहराया जिम्मेदार

आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 172 रन बनाए थे, राजस्थान रॉयल्स ने 19 ओवर में छह विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - May 23, 2024 12:37 AM IST

अहमदाबाद. आरसीबी का आईपीएल खिताब जीतने का सपना एक बार फिर अधूरा रह गया. बुधवार को खेले गए एलिमिनेटर मैच में राजस्थान रॉयल्स ने आरसीबी को चार विकेट से हरा दिया. आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 172 रन बनाए थे, राजस्थान रॉयल्स ने 19 ओवर में छह विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. आरसीबी की हार से कप्तान फाफ डु प्लेसिस काफी निराश नजर आए. उन्होंने बल्लेबाजों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया.

आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा, जब हमने देखा कि मैदान पर बहुत ज़्यादा ओस है तो हमें लगा कि हमने 20 रन कम बनाए, हालांकि हमारी टीम ने जिस तरीक़े से संघर्ष किया, वह तारीफ़ योग्य है. उन्होंने कहा कि इस पिच पर 180 का स्कोर अच्छा स्कोर होता, शुरुआत में गेंद स्विंग भी कर रही थी, हालांकि इम्पैक्ट प्लेयर के नए नियम के साथ इस पिच पर स्कोर को डिफेंड करना कठिन था.

हमने बल्लेबाजी में निराश किया: फाफ डु प्लेसिस

डु प्लेसिस ने कहा, पिछले छह में से छह मैच जीत कर हमने बढ़िया वापसी की थी, हालांकि आज हमने बल्लेबाज़ी में उस तरह का स्पेशल प्रदर्शन नहीं किया. इस मैच में आरसीबी का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका.

TRENDING NOW

क्या रहा मैच का हाल ?

आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 172 रन बनाए. रजत पाटीदार ने 22 गेंद में 34 रन, विराट कोहली ने 24 गेंद में 33 रन और महिपाल लोमरोर ने 17 गेंद में 32 रन की पारी खेली. कैमरन ग्रीन ने 27, डु प्लेसिस ने 17 और दिनेश कार्तिक ने 11 रन का योगदान दिया. ग्लेन मैक्सवेल खाता भी नहीं खोल सके. राजस्थान रॉयल्स के लिए आवेश खान ने तीन विकेट लिए, वहीं रविचंद्रन अश्विन को दो सफलता मिली. राजस्थान की टीम ने यशस्वी जायसवाल (45 रन) और रियान पराग (36 रन) की पारियों के बाद शिमरोन हेटमायर (26 रन) और रोवमैन पावेल (नाबाद 16 रन) के महत्वपूर्ण योगदान से 19 ओवर में छह विकेट पर 174 रन बनाकर दूसरे क्वालीफायर में जगह बनाई. रविचंद्रन अश्विन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.