×

आईपीएल नीलामी से खिलाड़ियों का ध्यान भटक सकता है: फॉफ डु प्लेसिस

आईपीएल के 11वें सीजन की नीलामी 27,28 जनवरी को बैंगलोर में होगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - January 24, 2018 2:40 PM IST

जोहानिसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फॉफ ड्यु प्लेसी ने ये माना कि इस 27-28 जनवरी को होने वाली आईपीए के 11वें सीजन की नीलामी से खिलाड़ियों का ध्यान भटक सकता है। दरअसल 27 और 28 जनवरी को भारतीय और दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी जोहान्सबर्ग में तीसरा टेस्ट खेल रहे होंगे। ड्यु प्लेसी ने कहा कि चकाचौंध से भरी ये लीग अब उनके जीवन का अहम हिस्सा है। आईपीएल के 11वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की बोली 27 और 28 जनवरी को लगनी है। जब भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच के आखिरी दो दिन का खेल चल रहा होगा।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/mohammad-yousuf-asks-pakistan-captain-sarfraz-ahmed-to-consult-mahendra-singh-dhoni-about-form-issues-680456″][/link-to-post]

ड्यु प्लेसी ने कहा कि जब टीम मैदान में होगी खिलाड़ियों का ध्यान मैच पर होगा। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास फोन नहीं होगा ऐसे में बोली की जानकरी लेना मुश्किल होगा। कुछ हद तक ध्यान भटक सकता है, ये साधारण बात है। ऐसा सभी इंसानों के साथ होता हैं। आईपीएल हम सभी की जिंदगी का अहम हिस्सा है।’’

TRENDING NOW

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने कहा, ‘‘टीम मैनेजमेंट और खिलाड़ियों के लिए ये जरूरी है कि अपनी ऊर्जा और ध्यान मैच पर रखे।’’ ड्यु प्लेसी के साथ क्विंटन डी कॉक, हाशिम अमला, कगीसो रबाडा, मॉर्ने मॉर्केल, लुंगी एनगिड़ी, डीन एल्गर और वर्नॉन फिलैंडर आईपीएल नीलामी का हिस्सा होंगे।