×

जानें अंतरराष्ट्रीय टी20 में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज

अंतरराष्ट्रीय टी20 में अबतक 6 गेंदबाज हैट्रिक ले चुके हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Published: Oct 28, 2017, 09:23 AM (IST)
Edited: Oct 28, 2017, 09:28 AM (IST)

ब्रेट ली, लसिथ मलिंगा और फहीम अशरफ © AFP, Getty Images
ब्रेट ली, लसिथ मलिंगा और फहीम अशरफ © AFP, Getty Images

पाकिस्तान के फहीम अशरफ टी20 में हैट्रिक लेने वाले पाकिस्तान के पहले गेंदबाज बन गए। उन्होंने इस कारनामे को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 में अंजाम दिया। 23 साल के फहीम कुल मिलाकर टी20 अंतरराष्ट्रीय में हैट्रिक लेने वाले दुनिया के छठवें गेंदबाज हैं। उन्होंने शेख जायद स्टेडियम, आबुधाबी में खेले गए इस मैच में तीन ओवरों में 16 रन देकर 3 विकेट झटके। अशरफ ने अपने तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में ही लगातार तीन गेंदों में इसरु उडाना, महेला उद्दावत्ते और दसुन शनाका को आउट किया। फहीम के इस जादुई प्रदर्शन का ही असर था कि उनकी टीम 2 विकेट से जीत हासिल करने में कामयाब हो पाई।

गौरतलब है कि मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 124/9 का स्कोर बनाया था। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम के 8 विकेट गिर चुके थे। उन्हें आखिरी 5 गेंदों में 11 रनों की दरकार थी। ऐसे में क्रीज पर टिके शादाब खान और हसन अली ने जबर्दस्त खेल दिखाया। आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर हसन अली का एक्स्ट्रा कवर बाउंड्री पर कैच छूट गया और उन्होंने तीन रन लिए। इस तरह स्ट्राइक पर शादाब खान आ गए और उन्होंने चौथी गेंद पर छक्का लगा दिया। आखिरी दो गेंद पर पाकिस्तान को दो रनों की दरकार थी और पांचवीं गेंद पर शादाब खान ने पाकिस्तान को मैच और सीरीज दोनों जितवा दिए।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/pakistan-vs-sri-lanka-2nd-t20i-faheem-ashraf-becomes-the-first-pakistani-to-take-hat-trick-in-t20is-655379″][/link-to-post]

TRENDING NOW

टी20 इंटरनेशनल में हैट्रिक:
टी20 में सबसे पहली हैट्रिक ब्रेट ली ने 2007 में झटकी थी। इसके बाद जैकब ओरम, टिम साउदी, तिसारा परेरा और लसिथ मलिंगा ने भी ये कारनामा किया। टी20 क्रिकेट साल 2005 में शुरू हुआ था। अब तक दुनिया के 6 गेंदबाजों ने इस फॉर्मेट में हैट्रिक ली है। हालांकि, टीम इंडिया का कोई भी गेंदबाज इस जादुई आंकड़े को नहीं छू पाया है। हमने इन सभी 6 खिलाड़ियों की लिस्ट का एक खाका तैयार किया है। तो आइए नजर डालते हैं।

खिलाड़ी देश बनाम वेन्यू साल
ब्रेट ली ऑस्ट्रेलिया बांग्लादेश केपटाउन 2007
जेकब ओरम न्यूजीलैंड श्रीलंका कोलंबो 2009
टिम साउदी न्यूजीलैंड पाकिस्तान ऑकलैंड 2010
तिसारा परेरा श्रीलंका भारत रांची 2016
लसिथ मलिंगा श्रीलंका बांग्लादेश कोलंबो 2017
फहीम अशरफ पाकिस्तान श्रीलंका आबुधाबी 2017